{"_id":"6924c62441bf931bca0ab6ac","slug":"driver-dies-in-accident-in-bihar-na-news-c-307-1-smbd1005-105612-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: बिहार में हादसे में चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: बिहार में हादसे में चालक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुंदरकी। बिहार के कैमूर जिले अंर्तगत कुदरा नगर में चंदौली राजमार्ग पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हासदे में कुंदरकी थाना क्षेत्र के सैफपुर चित्तू निवासी ट्रक चालक शानू (22) की मौत हो गई। वह मोहम्मद हुसैन का पुत्र था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर शानू ने कुदरा में अपने ट्रक में माल लोड करवाया, जिसके बाद वह एक मजदूर की बाइक लेकर ट्रांसपोर्ट से एडवांस नकदी लेने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शानू की जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वहीं सड़क हादसे में शानू की मौत की सूचना पर परिजन गम से बेहाल हो गए। शानू छह-भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। उधर, परिजन शानू का शव लाने को बिहार पहुंच गए है। 10 साल पहले शानू के बड़े भाई की भी हादसे में गई थी जान
कुंदरकी। बिहार प्रांत के कुदरा में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले ट्रक चालक शानू के बड़े भाई मोहम्मद जुबैर की भी सड़क हादसे में ही मौत हुई थी। बताते है कि दस साल पहले हरियाना प्रांत के गुरुग्राम जिले में हुए हादसे में मोहम्मद जुबैर की जान गई थी और वह भी ट्रक चालक था।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर शानू ने कुदरा में अपने ट्रक में माल लोड करवाया, जिसके बाद वह एक मजदूर की बाइक लेकर ट्रांसपोर्ट से एडवांस नकदी लेने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शानू की जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं सड़क हादसे में शानू की मौत की सूचना पर परिजन गम से बेहाल हो गए। शानू छह-भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। उधर, परिजन शानू का शव लाने को बिहार पहुंच गए है। 10 साल पहले शानू के बड़े भाई की भी हादसे में गई थी जान
कुंदरकी। बिहार प्रांत के कुदरा में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले ट्रक चालक शानू के बड़े भाई मोहम्मद जुबैर की भी सड़क हादसे में ही मौत हुई थी। बताते है कि दस साल पहले हरियाना प्रांत के गुरुग्राम जिले में हुए हादसे में मोहम्मद जुबैर की जान गई थी और वह भी ट्रक चालक था।