{"_id":"6924c525eedcc2b6a2038d5d","slug":"dewan-sugar-mill-is-closing-down-due-to-shortage-of-sugarcane-and-no-cane-na-news-c-277-1-smbd1007-111362-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: गन्ने की कमी, नो केन में बंद हो रही दीवान चीनी मिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: गन्ने की कमी, नो केन में बंद हो रही दीवान चीनी मिल
संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कांठ। अगवानपुर स्थित दीवान चीनी मिल गन्ने की भारी कमी के कारण लगातार नो केन में बंद रही है। मिल के कम पेराई क्षमता में चलने के हालत हो गए हैं। जिसे लेकर मिल प्रशासन चिंतित है। मिल प्रशासन ने किसानों से गन्ना आपूर्ति की अपील की गई है।
सहकारी गन्ना विकास समिति कांठ के अंतर्गत आने वाली दीवान चीनी मिल अगवानपुर के उप महाप्रबंधक गन्ना निर्मल पंत ने सोमवार को बताया कि मिल के सामने गन्ने की भारी कमी के कारण इसे कम पेराई क्षमता में चलाई जा रही है। जिस कारण लगातार मिल नो केन में बंद हो रही है। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर से में चीनी मिल शुरू हुई थी। जिसके बाद मात्र एक दिन ही 80000 क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई हो पाई थी, जिसके बाद से चीनी मिल लगातार तीन दिनों तक नो केन में बंद रही है। इसका कारण पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि चीनी मिल को उसकी वास्तविक पेराई क्षमता के लगभग 40 प्रतिशत गन्ना कम आवंटन हुआ।
उन्होंने बताया कि चीनी मिल की पेराई क्षमता 10,000 टीसीडी होने के बावजूद चीनी मिल को मात्र 6000 टीसीडी क्षमता के बराबर गन्ना आवंटित हुआ है। गन्ना सप्लाई कम होने के कारण चीनी मिल को पूर्ण क्षमता पर चलाना मुश्किल कार्य है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि वह अपना पूरा गन्ना इधर-उधर न देकर चीनी मिल को ही आपूर्ति करें। ताकि मिल का संचालन ठीक प्रकार से सुचारू रूप से किया जा सके। संवाद
Trending Videos
सहकारी गन्ना विकास समिति कांठ के अंतर्गत आने वाली दीवान चीनी मिल अगवानपुर के उप महाप्रबंधक गन्ना निर्मल पंत ने सोमवार को बताया कि मिल के सामने गन्ने की भारी कमी के कारण इसे कम पेराई क्षमता में चलाई जा रही है। जिस कारण लगातार मिल नो केन में बंद हो रही है। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर से में चीनी मिल शुरू हुई थी। जिसके बाद मात्र एक दिन ही 80000 क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई हो पाई थी, जिसके बाद से चीनी मिल लगातार तीन दिनों तक नो केन में बंद रही है। इसका कारण पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि चीनी मिल को उसकी वास्तविक पेराई क्षमता के लगभग 40 प्रतिशत गन्ना कम आवंटन हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि चीनी मिल की पेराई क्षमता 10,000 टीसीडी होने के बावजूद चीनी मिल को मात्र 6000 टीसीडी क्षमता के बराबर गन्ना आवंटित हुआ है। गन्ना सप्लाई कम होने के कारण चीनी मिल को पूर्ण क्षमता पर चलाना मुश्किल कार्य है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि वह अपना पूरा गन्ना इधर-उधर न देकर चीनी मिल को ही आपूर्ति करें। ताकि मिल का संचालन ठीक प्रकार से सुचारू रूप से किया जा सके। संवाद