{"_id":"6931d7faca50fab734081c1b","slug":"ed-seeks-details-from-sit-probing-ghaziabad-syrup-case-na-news-c-30-gbd1036-775307-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: गाजियाबाद में सिरप मामले की जांच कर रही एसआईटी से ईडी ने मांगा ब्यौरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: गाजियाबाद में सिरप मामले की जांच कर रही एसआईटी से ईडी ने मांगा ब्यौरा
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। तीन नवंबर को मेरठ रोड पर पकड़े गए 3.40 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित सिरप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिले की एसआईटी से ब्यौरा मांगा है। बृहस्पतिवार को एसआईटी ने मामले की एफआईआर, जांच बिंदु, बयान, बरामद माल और आरोपियों की सूची सहित ब्यौरा भेज दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही ईडी इस केस की जांच करेगी।
प्रवर्तन निदेशालय कई जनपदों में प्रतिबंधित सिरप के मामले में जांच कर रही है। जिले में भारी मात्रा में पकड़े गए कफ सिरप के मामले में एसआईटी ने एक माह में कितनी कार्रवाई की, जांच में क्या पाया, कितने आरोपियों के नाम उजागर हुए हैं, कितनी फर्मों की जांच जारी है, कितनी फर्म पर कार्रवाई की आदि की जानकारी ली है। कफ सिरप किस कंपनी के हैं, जांच रिपोर्ट, ट्रांसपोर्टर, विक्रेता, खरीदार आदि के बारे में एसआईटी से जानकारी ली है। हालांकि ईडी जांच करेगी, इसकी पुष्टि अभी अधिकारियों ने नहीं की है।
क्राइम ब्रांच निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत ने 17 आरोपियों के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों में सौरव त्यागी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दीपू यादव, सुशील यादव, अम्बुज कुमार, शिवकांत उर्फ शिव, शादाब, संतोष भड़ाना, पप्पन यादव, आसिफ, वसीम उर्फ नानू, अभिषेक शर्मा, शुभम जायसवाल, विशाल उपाध्याय, सुमित राणा, कमल मौर्य और सोनू को नामजद कराया था।
......
आरोपियों को जल्द रिमांड पर लेगी एसआईटी
तीन नवंबर 2025 को क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी सौरव त्यागी, शादाब, शिवकांत उर्फ शिव, संतोष भड़ाना, अम्बुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दीपू यादव और सुशील यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसआईटी अब इन्हें रिमांड पर लेकर जल्द पूछताछ करेगी। जबकि हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने वाले अभिषेक शर्मा और आसिफ के भी जल्द बयान दर्ज कराए जाएंगे।
......
Trending Videos
प्रवर्तन निदेशालय कई जनपदों में प्रतिबंधित सिरप के मामले में जांच कर रही है। जिले में भारी मात्रा में पकड़े गए कफ सिरप के मामले में एसआईटी ने एक माह में कितनी कार्रवाई की, जांच में क्या पाया, कितने आरोपियों के नाम उजागर हुए हैं, कितनी फर्मों की जांच जारी है, कितनी फर्म पर कार्रवाई की आदि की जानकारी ली है। कफ सिरप किस कंपनी के हैं, जांच रिपोर्ट, ट्रांसपोर्टर, विक्रेता, खरीदार आदि के बारे में एसआईटी से जानकारी ली है। हालांकि ईडी जांच करेगी, इसकी पुष्टि अभी अधिकारियों ने नहीं की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्राइम ब्रांच निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत ने 17 आरोपियों के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों में सौरव त्यागी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दीपू यादव, सुशील यादव, अम्बुज कुमार, शिवकांत उर्फ शिव, शादाब, संतोष भड़ाना, पप्पन यादव, आसिफ, वसीम उर्फ नानू, अभिषेक शर्मा, शुभम जायसवाल, विशाल उपाध्याय, सुमित राणा, कमल मौर्य और सोनू को नामजद कराया था।
......
आरोपियों को जल्द रिमांड पर लेगी एसआईटी
तीन नवंबर 2025 को क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी सौरव त्यागी, शादाब, शिवकांत उर्फ शिव, संतोष भड़ाना, अम्बुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दीपू यादव और सुशील यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसआईटी अब इन्हें रिमांड पर लेकर जल्द पूछताछ करेगी। जबकि हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने वाले अभिषेक शर्मा और आसिफ के भी जल्द बयान दर्ज कराए जाएंगे।
......