{"_id":"6931f524bf96491cd303d33f","slug":"freed-valuable-land-worth-rs-10-crore-from-encroachment-na-news-c-11-1-jhs1002-693175-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: 10 करोड़ की बेशकीमती भूमि को कराया अतिक्रमण से मुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: 10 करोड़ की बेशकीमती भूमि को कराया अतिक्रमण से मुक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
- पर्यटन नगरी ओरछा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
- बोले तहसीलदार- कब्जा मुक्त भूमि पर जल्द होगा सीमांकन
संवाद न्यूज एजेंसी
ओरछा। प्रशासन ने पर्यटन नगरी में बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया है। कलेक्टर जमुना भिडे के निर्देशन में ओरछा में सरकारी संपत्ति पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
तहसीलदार सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में प्रशासन ने लगभग 7 से 10 एकड़़ की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करवाया। इस भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा, उपनिरीक्षक नीरज लोधी के साथ पुलिस प्रशासन का भारी अमला मौजूद रहा।
कलेक्टर ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में सरकारी संपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सरकारी भूमि की सुरक्षा तय करें और अतिक्रमणकारियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें। तहसीलदार ने बताया कि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर जल्द ही सीमांकन कर उसे सुरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा अवैध अतिक्रमणों को हटाए जाने के निर्देश के तहत की गई है।
Trending Videos
- बोले तहसीलदार- कब्जा मुक्त भूमि पर जल्द होगा सीमांकन
संवाद न्यूज एजेंसी
ओरछा। प्रशासन ने पर्यटन नगरी में बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया है। कलेक्टर जमुना भिडे के निर्देशन में ओरछा में सरकारी संपत्ति पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
तहसीलदार सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में प्रशासन ने लगभग 7 से 10 एकड़़ की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करवाया। इस भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा, उपनिरीक्षक नीरज लोधी के साथ पुलिस प्रशासन का भारी अमला मौजूद रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलेक्टर ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में सरकारी संपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सरकारी भूमि की सुरक्षा तय करें और अतिक्रमणकारियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें। तहसीलदार ने बताया कि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर जल्द ही सीमांकन कर उसे सुरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा अवैध अतिक्रमणों को हटाए जाने के निर्देश के तहत की गई है।