सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   gst theft

Noida News: एसटीएफ ने बोगस फर्मों के जरिए जीएसटी चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्य दबोचे

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 15 Dec 2025 10:01 PM IST
विज्ञापन
gst theft
विज्ञापन
फोटो
Trending Videos

-फर्जी इनवाइस और ई-वे बिल से करोड़ों की राजस्व क्षति, गौतमबुद्धनगर और बिहार के वैशाली से हुई गिरफ्तारी
-लैपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद, ठग अकाउंटेंसी कोचिंग की आड़ में छात्रों की मदद से चल रहा था फर्जीवाड़े का खेल
माई सिटी रिपोर्टर

ग्रेटर नोएडा। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जीएसटी चोरी के एक बड़े अंतर्राज्यीय रैकेट का पर्दाफाश करते हुए करोड़ों रुपये की राजस्व क्षति पहुंचाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में फील्ड इकाई नोएडा और गोरखपुर की संयुक्त टीम ने की है।। गिरफ्तार आरोपियों के तार उत्तर प्रदेश, बिहार और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जुड़े पाए गए हैं।
एसटीएफ के अनुसार गिरोह बोगस फर्मों का पंजीकरण कर उनके नाम से फर्जी सेल्स इनवाइस और ई-वे बिल जारी करता था। इसके माध्यम से वास्तविक फर्मों को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) बेचा जाता था। जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के जीएसटी राजस्व का नुकसान हो रहा था। एसटीएफ ने रविवार को 2025 को चार आरोपियों को एसटीएफ फील्ड इकाई नोएडा कार्यालय में पूछताछ के दौरान पकड़ा है। जबकि पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी बिहार के वैशाली जिले से की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिदेश्वर प्रसाद पाण्डेय (49) निवासी सुल्तानपुर, बबलू कुमार (31) निवासी गोपालगंज बिहार, प्रिंस पाण्डेय (29) निवासी गोपालगंज बिहार, दीपांशु शर्मा (24) निवासी छपरा बिहार व जयकिशन (28) निवासी वैशाली बिहार के रूप में हुई है। जयकिशन को छोड़कर अन्य चार आरोपी वर्तमान में गाजियाबाद में रहते थे।
गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से चार लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन और 13,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित न्यायालयों में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई संबंधित जनपदों की पुलिस द्वारा की जा रही है।


कोचिंग की आड़ में छात्रों की मदद से चल रहा था फर्जीवाड़ा: एसटीएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह का सरगना बिदेश्वर प्रसाद पाण्डेय वर्ष 2021 से गाजियाबाद में हिन्दुस्तान कोचिंग सेंटर के नाम से अकाउंटेंसी से जुड़ा प्रशिक्षण केंद्र चला रहा था। इस कोचिंग सेंटर में अकाउंटेंसी के साथ-साथ टैली, बीजी जैसे सॉफ्टवेयरों का प्रशिक्षण दिया जाता था। छात्रों को इनवाइस, ई-वे बिल और जीएसटी रिटर्न भरने की ट्रेनिंग दी जाती थी। इसी कोचिंग सेंटर के छात्र दीपांशु शर्मा और जयकिशन बाद में इस फर्जीवाड़े में शामिल हो गए। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद बिदेश्वर पाण्डेय ने इन्हें बोगस फर्म तैयार करने और उनके माध्यम से फर्जी सेल्स इनवाइस बेचने के काम में लगा दिया।

ऐसे चलता था पूरा खेल: एसटीएफ के अनुसार गिरोह पहले फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बोगस फर्मों का पंजीकरण कराता था। इसके बाद बिना किसी वास्तविक खरीद-फरोख्त के फर्जी सेल्स इनवाइस और ई-वे बिल तैयार किए जाते थे। इन दस्तावेजों को जीएसटी पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता था। वास्तविक फर्म धारक अपने एजेंटों के माध्यम से आरोपियों से संपर्क करते थे और अपनी फर्म के पक्ष में बोगस इनवाइस कटवाते थे। वास्तविक फर्म धारक जीएसटी नंबर, माल या सेवा की प्रकृति, मात्रा और कीमत का विवरण भेजता था। इसके आधार पर आरोपी बोगस फर्मों के नाम से फर्जी इनवाइस और ई-वे बिल तैयार कर व्हाट्सएप के जरिए भेज देते थे। इन फर्जी लेन-देन को वास्तविक दिखाने के लिए बैंक खातों के माध्यम से धनराशि का आवागमन दर्शाया जाता था। बाद में कैश या सर्कुलर ट्रेडिंग के जरिए राशि की भरपाई कर ली जाती थी।

50 से अधिक ई-मेल आईडी और बैंक लॉगिन का इस्तेमालः जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के मोबाइल फोन में 50 से अधिक ई-मेल आईडी लॉगिन थीं। इन्हीं के जरिए बोगस फर्मों का पंजीकरण, जीएसटी रिटर्न फाइलिंग और बैंक ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी प्राप्त किए जाते थे। अभियुक्तों के पास विभिन्न फर्मों के बैंक खातों की लॉगिन आईडी और पासवर्ड तक की पहुंच थी। जिससे वे आसानी से ट्रांजेक्शन कर लेते थे। मोबाइल फोन में उपलब्ध बैंक ट्रांजेक्शन की जांच में प्रथम दृष्टया करोड़ों रुपये की राजस्व क्षति होने के संकेत मिले हैं।

जीएसटी विभाग के कई मुकदमे की विवेचना में सामने आई गड़बड़ी : बोगस फर्मों के खिलाफ जीएसटी विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इसी कारण कानपुर नगर और बलरामपुर में दर्ज मामलों की विवेचना के लिए जीएसची विभाग के संबंधित विवेचकों ने एसटीएफ से तकनीकी और अभियान संबंधी सहयोग मांगा था। इसी क्रम में जांच के दौरान एसटीएफ के सहयोग से कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article