{"_id":"6963bfaec7a868767e0d4b98","slug":"kashi-kings-captured-the-upkl-season-2-trophy-noida-news-c-1-noi1095-3830056-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: काशी किंग्स ने यूपीकेएल सीजन-2 की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: काशी किंग्स ने यूपीकेएल सीजन-2 की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
-लखनऊ लायंस को 38-32 से हराकर बने चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी
नोएडा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) सीजन-2 का खिताबी मुकाबला खेला गया। इसमें काशी किंग्स ने लखनऊ लायंस को 38-32 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच की शुरुआत से ही खिताबी मुकाबले का दबाव साफ नजर आया। कमजोर दिख रही लखनऊ लायंस की डिफेंस का काशी किंग्स ने भरपूर फायदा उठाया और नियंत्रित रेडिंग के जरिये लगातार अंक बटोरे। पहले हाफ में काशी ने लखनऊ को ऑल-आउट कर दिया, जबकि लखनऊ की टीम पहले हाफ में एक भी टैकल पॉइंट दर्ज नहीं कर सकी। इसका सीधा असर स्कोर बोर्ड पर दिखा और काशी किंग्स ने हाफटाइम तक छह अंकों की बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ की शुरुआत भी काशी किंग्स के दबदबे के साथ हुई। हालांकि इसके बाद लखनऊ लायंस ने आक्रामक खेल दिखाते हुए वापसी की कोशिश की और अंतर कुछ हद तक कम भी किया, लेकिन काशी किंग्स ने धैर्य नहीं खोया। मैच के अंतिम पलों में काशी की मजबूत डिफेंस ने निर्णायक सुपर टैकल कर लखनऊ की आखिरी उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।
एग्जिबिशन मुकाबले में सुपरस्टार्स की जीत
यूपीकेएल सीजन-2 के फाइनल के दिन आयोजित एग्जिबिशन मुकाबला दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहा। इसमें सुपरस्टार्स ने स्टार्स को 21-16 से हराया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खुलकर आक्रामक कबड्डी खेली, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। सुपरस्टार्स की ओर से प्रदीप नरवाल ने शानदार रेडिंग का प्रदर्शन किया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नोएडा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) सीजन-2 का खिताबी मुकाबला खेला गया। इसमें काशी किंग्स ने लखनऊ लायंस को 38-32 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच की शुरुआत से ही खिताबी मुकाबले का दबाव साफ नजर आया। कमजोर दिख रही लखनऊ लायंस की डिफेंस का काशी किंग्स ने भरपूर फायदा उठाया और नियंत्रित रेडिंग के जरिये लगातार अंक बटोरे। पहले हाफ में काशी ने लखनऊ को ऑल-आउट कर दिया, जबकि लखनऊ की टीम पहले हाफ में एक भी टैकल पॉइंट दर्ज नहीं कर सकी। इसका सीधा असर स्कोर बोर्ड पर दिखा और काशी किंग्स ने हाफटाइम तक छह अंकों की बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ की शुरुआत भी काशी किंग्स के दबदबे के साथ हुई। हालांकि इसके बाद लखनऊ लायंस ने आक्रामक खेल दिखाते हुए वापसी की कोशिश की और अंतर कुछ हद तक कम भी किया, लेकिन काशी किंग्स ने धैर्य नहीं खोया। मैच के अंतिम पलों में काशी की मजबूत डिफेंस ने निर्णायक सुपर टैकल कर लखनऊ की आखिरी उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एग्जिबिशन मुकाबले में सुपरस्टार्स की जीत
यूपीकेएल सीजन-2 के फाइनल के दिन आयोजित एग्जिबिशन मुकाबला दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहा। इसमें सुपरस्टार्स ने स्टार्स को 21-16 से हराया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खुलकर आक्रामक कबड्डी खेली, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। सुपरस्टार्स की ओर से प्रदीप नरवाल ने शानदार रेडिंग का प्रदर्शन किया।