सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Shri Ram's wedding procession started with great pomp and show, there was joy all around.

Noida News: धूमधाम से निकाली श्रीराम की बरात, छाया उल्लास

संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा Updated Wed, 26 Nov 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
Shri Ram's wedding procession started with great pomp and show, there was joy all around.
रघुवीरपुरी ​स्थित अखलेश्वर महादेव मंदिर में सीताराम विवाह में सीता के स्वरूप के साथ उप​स्थित मह - फोटो : Samvad
विज्ञापन
अखलेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित विवाह पंचमी उत्सव पर भगवान श्रीराम और उनके तीनों भाइयों की बरात मंगलवार को धूमधाम से निकाली गई। बरात का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पूरा शहर भगवान श्रीराम-सीमा के विवाह के उल्लास में डूब गया। हर तरफ सीताराम के जयकारे गूंजते रहे।
Trending Videos




बरात संपन्न होने के बाद श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का विवाह संपन्न हुआ। आदर्श रामलीला मंडल मथुरा के संयोजन में अखलेश्वर महादेव मंदिर पर विवाह पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के द्वार को फूल मालाओं से सजाया गया। बरात में चारों भाई श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप घोड़े पर सवार थे। मंदिर के विग्रह चांदी की पालकी में सवार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन




मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल ने भगवान श्रीराम के स्वरूप का पूजन किया। अटलपुर आश्रम के हितैषी बाबा ने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। महाराजा दशरथ की भूमिका मंदिर के मुख्य पुजारी चंद्रभूषण मिश्रा ने निभाई।




इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड़, सचिव मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ब्रज मोहन वार्ष्णेय, प्रवीन वार्ष्णेय, ज्ञानेंद्र गुप्ता, मुकेश सिंघल, स्नेहलता वार्ष्णेय, सरोज वर्मा, शशी गौड़, पुष्पा गौड़ आदि ने कन्यादान की रस्म निभाई।



अचल ताल स्थित गिलहराज मंदिर में योगी कौशलनाथ के सानिध्य में भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह से जुड़ी अलग-अलग रस्में विधि-विधान से संपन्न कराई गईं। यहां माता के हाथों में भगवान के नाम की मेहंदी लगाई गई।


यहां से निकाली गई भगवान श्रीराम की बारात मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला ग्राउंड, पालीवाल स्कूल, हाथरस अड्डा होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हुई।


विवाह में कृष्ण चंद्र शर्मा, विशाल गुप्ता, सौरभ, प्रिया गोस्वामी, अनुष्का गोस्वानी, देवांशी, नंदिनी, भूमि आदि मौजूद रहे। सेंटर प्वाइंट स्थित टीकाराम मंदिर से भी श्रीराम बरात निकाली गई। मैरिस रोड स्थित हरिप्रकाश गुप्ता ने श्रीराम चंद्र का तिलक लगाकर आरती की। पुजारी राजू पंडित ने बताया कि मंदिर से शुरू हुई बरात मैरिस रोड, महावीर पार्क, समद रोड से होते हुए मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई।



अचल ताल स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर में सीताराम विवाह पंचमी पर भगवान शिव का रामेश्वरम महादेव के स्वरूप में शृंगार किया गया। मंदिर के गर्भगृह को फूलों से सजाया गया। आरती पुजारी पंकज गिरी ने की गई। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।


इस दौरान रजत गोस्वामी, राजू गोस्वामी, हिमांशु गोस्वामी, शिवा गोस्वामी, अमन वार्ष्णेय, अनिल बजाज, मुकेश, शिवकुमार आदि शामिल रहे। एडीए कॉलोनी स्थित शिव शक्ति मंदिर पर भगवान श्रीराम और माता सीता की आरती की गई। इस दौरान गौरी पाठक, सविता, नेहा, कामिनी, प्रभा, नीलम शर्मा आदि मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed