सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Noida News ›   Skill Festival: 10 thousand youth arrived, 3500 got employment

कौशल महोत्सव : 10 हजार युवा पहुंचे, 3500 को रोजगार

संवाद न्यूज एजेंसी, नोएडा Updated Wed, 17 Sep 2025 02:52 AM IST
विज्ञापन
Skill Festival: 10 thousand youth arrived, 3500 got employment
कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर में मंगलवार को शुरू हुए दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव में युवाओं
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
loader
Trending Videos

लखनऊ। कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर में मंगलवार को शुरू हुए दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव में युवाओं का उत्साह देखने लायक रहा। रात की बारिश और सुबह खराब मौसम भी उनके कदम नहीं रोक सका। प्रदेश और बाहर से आए करीब 10 हजार युवाओं ने इसमें भाग लिया।
आठ हजार से अधिक युवाओं ने मौके पर ऑनलाइन पंजीकरण कर इंटरव्यू दिए, जिनमें से 3500 युवाओं का चयन कंपनियों ने किया। बुधवार को दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। दावा है कि अब तक महोत्सव में 20 हजार युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के सीएमओ राजेश स्वाइका ने बताया कि देशभर से 150 नामी कंपनियां शामिल हुईं। इनमें ठाकुर पब्लिकेशन, हिंदुस्तान लिमिटेड, एक्सिस बैंक, विजन समेत कई प्रतिष्ठित कंपनियां थीं। युवाओं का चयन अकाउंट्स ट्रेनी, वेब डेवलपर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, प्रोजेक्ट मैनेजर, कस्टमर सपोर्ट और प्रोजेक्ट हेड जैसे विभिन्न पदों पर किया गया।

चयनित युवाओं को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर 10 हजार से 55 हजार रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। कई कंपनियों की ओर से रहना-खाना, पीएफ, बस सेवा और मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

बस्ती से आए कुशल शर्मा ने बताया कि आईटीआई पास हैं और डीजल मैकेनिक का काम जानते हैं। जानकारी मिली थी कि 20-25 हजार रुपये तक का पैकेज मिलेगा, लेकिन साक्षात्कार में कंपनी ने सिर्फ 13 हजार रुपये मासिक ऑफर किया। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने कम पैसों में हम खाएं क्या और घर भेजें क्या? इसी तरह फतेहपुर से आए सचिन ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को आकर्षित करने के लिए रोजगार मेला तो लगाती है, लेकिन कंपनियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। न्यूनतम पैकेज तय होना चाहिए। इसी तरह प्रवीन शर्मा, हरिओम, रामकुमार, लवलेश समेत कई युवा कंपनियों की पेशकश से नाखुश होकर स्टॉल से सीधे लौट गए।

कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर में मंगलवार को शुरू हुए दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव में युवाओं

कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर में मंगलवार को शुरू हुए दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव में युवाओं

कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर में मंगलवार को शुरू हुए दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव में युवाओं

कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर में मंगलवार को शुरू हुए दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव में युवाओं

कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर में मंगलवार को शुरू हुए दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव में युवाओं

कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज परिसर में मंगलवार को शुरू हुए दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव में युवाओं

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed