{"_id":"68ca63bf13168149580f4d86","slug":"dabangs-accused-of-assault-and-firing-in-parthala-area-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida: पर्थला डूब क्षेत्र में दबंगों ने की मारपीट, गाड़ियों में तोड़फोड़, ग्रामीणों के आरोप; एक आरोपी पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida: पर्थला डूब क्षेत्र में दबंगों ने की मारपीट, गाड़ियों में तोड़फोड़, ग्रामीणों के आरोप; एक आरोपी पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:01 PM IST
विज्ञापन

अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नोएडा के पर्थला डूब क्षेत्र में सोमवार रात मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना हुई। ग्रामीणों ने फायरिंग होने की भी जानकारी दी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह आपसी मारपीट की घटना है और कोई फायरिंग नहीं हुई है। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

Trending Videos
पर्थला डूब क्षेत्र में अंबेडकर कॉलोनी में सोमवार रात को कुछ दबंग आए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लाठी डंडों से ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। प्रत्यक्ष दर्शियों का आरोप है कि दबंगों ने कई राउंड की फायरिंग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि आपसी मारपीट की घटना का मामला है और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। फायरिंग की बात बेबुनियाद है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।