{"_id":"6926ff840777ec32660721ca","slug":"unpaved-roads-dirt-and-faulty-streetlights-bother-zeta-one-residents-noida-news-c-23-1-lko1064-81519-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: कच्चे रास्ते, गंदगी और खराब स्ट्रीट लाइटों से परेशान जीटा-वन निवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: कच्चे रास्ते, गंदगी और खराब स्ट्रीट लाइटों से परेशान जीटा-वन निवासी
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम दिया शिकायती पत्र
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर जीटा-वन के निवासी कच्चे रास्तों, खराब स्ट्रीट लाइटों और गंदगी से परेशान हैं। उनका कहना है कि किसान आबादी भूखंडों में सुविधाएं बेहद खराब हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद प्राधिकरण समाधान नहीं कर रहा, जिसके बाद निवासियों ने फिर से सीईओ को पत्र दिया है।
निवासी लोकेश भाटी ने बताया कि सेक्टर पुराना होने के बावजूद ज्यादातर रास्ते अब भी कच्चे हैं। सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहने से कीचड़ और बदबू रहती है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। स्ट्रीट लाइटें भी लंबे समय से खराब हैं। सफाई व्यवस्था अनियमित है और किसान आबादी भूखंड क्षेत्र में लगे कूड़ेदान को समय पर खाली नहीं कराया जाता।
निवासियों ने मांग की है कि सभी रास्तों को पक्का बनाया जाए, सीवर लाइन और कूड़ा उठाने की व्यवस्था सुधारी जाए, साथ ही पार्कों का सौंदर्यकरण और सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाए।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर जीटा-वन के निवासी कच्चे रास्तों, खराब स्ट्रीट लाइटों और गंदगी से परेशान हैं। उनका कहना है कि किसान आबादी भूखंडों में सुविधाएं बेहद खराब हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद प्राधिकरण समाधान नहीं कर रहा, जिसके बाद निवासियों ने फिर से सीईओ को पत्र दिया है।
निवासी लोकेश भाटी ने बताया कि सेक्टर पुराना होने के बावजूद ज्यादातर रास्ते अब भी कच्चे हैं। सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहने से कीचड़ और बदबू रहती है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। स्ट्रीट लाइटें भी लंबे समय से खराब हैं। सफाई व्यवस्था अनियमित है और किसान आबादी भूखंड क्षेत्र में लगे कूड़ेदान को समय पर खाली नहीं कराया जाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
निवासियों ने मांग की है कि सभी रास्तों को पक्का बनाया जाए, सीवर लाइन और कूड़ा उठाने की व्यवस्था सुधारी जाए, साथ ही पार्कों का सौंदर्यकरण और सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाए।