{"_id":"69738c73ccc595973f0b80f2","slug":"chhotu-ram-was-a-true-well-wisher-of-the-poor-labourers-farmers-and-the-exploited-nuh-news-c-25-1-mwt1001-109448-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh News: गरीब, मजदूर, किसान व शोषित के सच्चे हितैषी थे छोटू राम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: गरीब, मजदूर, किसान व शोषित के सच्चे हितैषी थे छोटू राम
विज्ञापन
विज्ञापन
तावडू। शुक्रवार को नगर के वार्ड-15 स्थित सर छोटू राम पार्क में दीनबंधु सर छोटू राम की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न समुदायों के कई गणमान्य लोगों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता पूर्व मनोनीत पार्षद सतपाल सहरावत, पार्षद विजयपाल सहरावत तथा कैप्टन रूमाल रहे। वक्ताओं ने युवा पीढ़ी को रहबर-ए-आजम दीनबंधु सर छोटू राम द्वारा समाज के उत्थान, विशेषकर गरीब, मजदूर, किसान, वंचित व शोषित वर्ग के हित में किए गए कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सर छोटू राम ने जाति-धर्म की राजनीति को सिरे से नकारते हुए आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं से आपसी भाईचारा बढ़ाने, नशे की लत से दूर रहने और समाज व राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की गई। आयोजन तावडू-84 के प्रधान चौधरी शिवदत्त सिंह सहरावत के आवाहन पर किया गया। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल सनोज कुमार, पूर्ण सेक्रेटरी, मान सिंह नंबरदार, करतार सिंह ओमी, छतर सिंह, भूपेंद्र नंबरदार, हरीश, महावीर, जितेंद्र, हरि सिंह, पल्लू सहरावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता पूर्व मनोनीत पार्षद सतपाल सहरावत, पार्षद विजयपाल सहरावत तथा कैप्टन रूमाल रहे। वक्ताओं ने युवा पीढ़ी को रहबर-ए-आजम दीनबंधु सर छोटू राम द्वारा समाज के उत्थान, विशेषकर गरीब, मजदूर, किसान, वंचित व शोषित वर्ग के हित में किए गए कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सर छोटू राम ने जाति-धर्म की राजनीति को सिरे से नकारते हुए आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं से आपसी भाईचारा बढ़ाने, नशे की लत से दूर रहने और समाज व राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की गई। आयोजन तावडू-84 के प्रधान चौधरी शिवदत्त सिंह सहरावत के आवाहन पर किया गया। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल सनोज कुमार, पूर्ण सेक्रेटरी, मान सिंह नंबरदार, करतार सिंह ओमी, छतर सिंह, भूपेंद्र नंबरदार, हरीश, महावीर, जितेंद्र, हरि सिंह, पल्लू सहरावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन