{"_id":"69738d16727e7f875e05ba12","slug":"nikah-and-rounds-in-the-same-pandal-pingawans-mass-marriage-conference-set-an-example-of-brotherhood-nuh-news-c-25-1-mwt1001-109442-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक ही पंडाल में निकाह और फेरे : पिनगवां के सामूहिक विवाह सम्मेलन ने भाईचारे की मिसाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक ही पंडाल में निकाह और फेरे : पिनगवां के सामूहिक विवाह सम्मेलन ने भाईचारे की मिसाल
विज्ञापन
विज्ञापन
13 हिंदू और 2 मुस्लिम परिवारों के 15 जोड़े एक साथ बंधे विवाह बंधन में
संवाद न्यूज एजेंसी
पिनगवां। विवाह सम्मेलन तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन पिनगवां में शुक्रवार को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन अनोखा रहा। यहां सामाजिक सौहार्द और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की ऐसी मिसाल पेश की गई जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी। सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां द्वारा बाग वाले मंदिर परिसर में आयोजित पांचवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक ही पंडाल के नीचे एक ओर वैदिक मंत्रों के साथ फेरे हो रहे थे, तो दूसरी ओर मौलवी साहब निकाह पढ़ा रहे थे।
विवाह सम्मेलन से यह दृश्य न सिर्फ देखने लायक था, बल्कि मेवात क्षेत्र की गंगा-जमुनी तहजीब को भी जीवंत करता नजर आया। इस सम्मेलन में कुल 15 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, जिनमें 13 हिंदू और 2 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। खास बात यह रही कि सभी शादियां पूरी तरह से निशुल्क कराई गईं। सम्मेलन में सभी धर्मों और वर्गों के लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और बढ़-चढ़कर कन्यादान किया। पूरा माहौल आपसी प्रेम, भाईचारे और उत्साह से भरा रहा।
सर्व समाज कन्या विवाह समिति का यह प्रयास उन गरीब माता-पिता के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों की शादी को बोझ समझने लगते हैं। समिति द्वारा प्रत्येक जोड़े को दहेज के रूप में 101 बर्तन, गैस सिलेंडर, बेड, कूलर, पंखा सहित रोजमर्रा के उपयोग का तमाम घरेलू सामान भेंट किया गया। इसके साथ ही विवाह समारोह में भोजन की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। बाग वाले मंदिर प्रांगण को समिति की ओर से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर उत्सव स्थल में तब्दील नजर आया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इब्राहिम इंजीनियर, मनोज सरपंच पिनगवां, समिति संरक्षक सतीश अग्रवाल, प्रधान शेखर सिंगला सहित समिति के सभी सदस्य और कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए समिति के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पिनगवां। विवाह सम्मेलन तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन पिनगवां में शुक्रवार को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन अनोखा रहा। यहां सामाजिक सौहार्द और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की ऐसी मिसाल पेश की गई जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी। सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां द्वारा बाग वाले मंदिर परिसर में आयोजित पांचवें सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक ही पंडाल के नीचे एक ओर वैदिक मंत्रों के साथ फेरे हो रहे थे, तो दूसरी ओर मौलवी साहब निकाह पढ़ा रहे थे।
विवाह सम्मेलन से यह दृश्य न सिर्फ देखने लायक था, बल्कि मेवात क्षेत्र की गंगा-जमुनी तहजीब को भी जीवंत करता नजर आया। इस सम्मेलन में कुल 15 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, जिनमें 13 हिंदू और 2 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। खास बात यह रही कि सभी शादियां पूरी तरह से निशुल्क कराई गईं। सम्मेलन में सभी धर्मों और वर्गों के लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और बढ़-चढ़कर कन्यादान किया। पूरा माहौल आपसी प्रेम, भाईचारे और उत्साह से भरा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्व समाज कन्या विवाह समिति का यह प्रयास उन गरीब माता-पिता के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों की शादी को बोझ समझने लगते हैं। समिति द्वारा प्रत्येक जोड़े को दहेज के रूप में 101 बर्तन, गैस सिलेंडर, बेड, कूलर, पंखा सहित रोजमर्रा के उपयोग का तमाम घरेलू सामान भेंट किया गया। इसके साथ ही विवाह समारोह में भोजन की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। बाग वाले मंदिर प्रांगण को समिति की ओर से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर उत्सव स्थल में तब्दील नजर आया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इब्राहिम इंजीनियर, मनोज सरपंच पिनगवां, समिति संरक्षक सतीश अग्रवाल, प्रधान शेखर सिंगला सहित समिति के सभी सदस्य और कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए समिति के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की।