{"_id":"69738d52e381fd7b240dbed9","slug":"the-municipality-broke-the-stairs-of-one-house-left-the-rest-nuh-news-c-25-1-mwt1001-109458-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nuh News: नगरपालिका ने एक ही मकान की सीढ़ी तोड़ी, बाकी को छोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: नगरपालिका ने एक ही मकान की सीढ़ी तोड़ी, बाकी को छोड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने किया दावा, कहा- पक्षपात कर रहा नगर पालिका प्रशासन
संवाद न्यूज एजेंसी
पुन्हाना। नगर पालिका प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के गंभीर आरोप लगाए गए है। एक पीड़ित नागरिक ने आरोप लगाया है कि आपसी रंजिश के चलते की गई शिकायत के आधार पर केवल उसके मकान के सामने बनी सीढ़ी को तोड़ा गया, जबकि उसी हद में अन्य मकानों और दुकानों के सामने बनी सीढ़ियों को हाथ तक नहीं लगाया गया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित महेश कुमार जैन ने बताया कि उनके पड़ोसी कोमल व सर्वेश ने आपसी रंजिश के चलते उनके मकान के बाहर बनी सीढ़ी की शिकायत नगरपालिका में की थी। जबकि मोहल्ले में कई अन्य मकानों और दुकानों के सामने भी उसी मापदंड के अनुसार सीढ़ियां बनी हुई हैं। महेश जैन का कहना है कि इस शिकायत को लेकर करीब तीन माह पहले दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता भी हो गया था, जिसके बाद मामला समाप्त माना जा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि इसके बावजूद बुधवार को अचानक नगरपालिका प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिना किसी पूर्व सूचना के जेसीबी मशीन से उनके मकान के सामने बनी सीढ़ी को तोड़ दिया। कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रही, तोड़फोड़ के दौरान रास्ते में लगी टाइलें भी उखाड़ दी गईं, जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। महेश जैन ने आरोप लगाया कि जिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई, उसी शिकायतकर्ता के मकान और आसपास के अन्य मकानों व दुकानों के सामने बनी सीढ़ियों को नहीं तोड़ा गया। इससे साफ जाहिर होता है कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा चयनात्मक और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सीढ़ियां नियमों के खिलाफ थीं तो सभी अतिक्रमणों पर समान कार्रवाई क्यों नहीं की गई। पीड़ित ने इस पूरे मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पुन्हाना। नगर पालिका प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के गंभीर आरोप लगाए गए है। एक पीड़ित नागरिक ने आरोप लगाया है कि आपसी रंजिश के चलते की गई शिकायत के आधार पर केवल उसके मकान के सामने बनी सीढ़ी को तोड़ा गया, जबकि उसी हद में अन्य मकानों और दुकानों के सामने बनी सीढ़ियों को हाथ तक नहीं लगाया गया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित महेश कुमार जैन ने बताया कि उनके पड़ोसी कोमल व सर्वेश ने आपसी रंजिश के चलते उनके मकान के बाहर बनी सीढ़ी की शिकायत नगरपालिका में की थी। जबकि मोहल्ले में कई अन्य मकानों और दुकानों के सामने भी उसी मापदंड के अनुसार सीढ़ियां बनी हुई हैं। महेश जैन का कहना है कि इस शिकायत को लेकर करीब तीन माह पहले दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता भी हो गया था, जिसके बाद मामला समाप्त माना जा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि इसके बावजूद बुधवार को अचानक नगरपालिका प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिना किसी पूर्व सूचना के जेसीबी मशीन से उनके मकान के सामने बनी सीढ़ी को तोड़ दिया। कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रही, तोड़फोड़ के दौरान रास्ते में लगी टाइलें भी उखाड़ दी गईं, जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। महेश जैन ने आरोप लगाया कि जिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई, उसी शिकायतकर्ता के मकान और आसपास के अन्य मकानों व दुकानों के सामने बनी सीढ़ियों को नहीं तोड़ा गया। इससे साफ जाहिर होता है कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा चयनात्मक और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सीढ़ियां नियमों के खिलाफ थीं तो सभी अतिक्रमणों पर समान कार्रवाई क्यों नहीं की गई। पीड़ित ने इस पूरे मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन