सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Nuh News ›   Haryana Police arrested three more Pakistani spies from Punjab

पंजाब से तीन और पाकिस्तानी जासूस अरेस्ट: 'वकील' तक पहुंचा रहे थे हवाला की रकम, आतंकवाद को मजबूती देना था मकसद

संवाद न्यूज एजेंसी, तावडू Published by: आकाश दुबे Updated Sun, 30 Nov 2025 09:14 PM IST
सार

रिजवान के पंजाब नेशनल बैंक खाते में पाकिस्तानी हैंडलरों से करोड़ों रुपये की हवाला राशि आई थी, जिसका बड़ा हिस्सा पंजाब में आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल होना था। रिजवान बार-बार पंजाब के विभिन्न शहरों का दौरा करता था।

विज्ञापन
Haryana Police arrested three more Pakistani spies from Punjab
वकील रिजवान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआी के लिए जासूसी और आतंकी फंडिंग के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मेवात के तावडू क्षेत्र के युवा वकील रिजवान और जालंधर निवासी अजय अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद अब पंजाब के अमृतसर से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को देर रात अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Trending Videos

पहले चरण में गिरफ्तार रिजवान गांव खरखड़ी, तावडू और अजय अरोड़ा की आठ दिन की रिमांड 4 दिसंबर को समाप्त हो रही है। नए तीनों आरोपियों पर हवाला के जरिए रिजवान तक पाकिस्तानी हैंडलरों से करोड़ों रुपये की राशि पहुंचाने और पंजाब में देशविरोधी गतिविधियों को फंडिंग करने का गंभीर आरोप है। अभी तक इन तीनों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिजवान के पंजाब नेशनल बैंक खाते में पाकिस्तानी हैंडलरों से करोड़ों रुपये की हवाला राशि आई थी, जिसका बड़ा हिस्सा पंजाब में आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल होना था। रिजवान बार-बार पंजाब के विभिन्न शहरों का दौरा करता था। जांच में सामने आया है कि रिजवान ने करीब 30-35 लाख रुपये अजय अरोड़ा को दिए थे, जिसे अरोड़ा ने विदेश में रह रहे एक व्यवसायी तक पहुंचाया। 

गत बुधवार को नूंह पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त टीम ने जालंधर से अजय अरोड़ा को पकड़ा। दोनों के मोबाइल व लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच जारी है, जिसमें कई संदिग्ध चैट्स और पाकिस्तानी नेटवर्क से जुड़े डॉक्यूमेंट मिले हैं। मामले में अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस को अभी 33-34 लाख रुपये और बरामद करने हैं।

तावडू डीएसपी अभिमन्यू लोहान जांच की कमान संभाल रहे हैं और लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं क्योंकि ज्यादातर तार पंजाब से ही जुड़े हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को रात में सीजेएम छवि गोयल की अदालत में पेश किया ताकि मीडिया को भनक न लगे। जांच प्रभावित न हो, इस कारण पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

संबंधित वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed