सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Nuh News ›   Rizwan third arrest this year on charges of espionage people worried due to youth being caught

Pakistani SPY: 'पाकिस्तान में हमारी कई रिश्तेदारी...', वकील रिजवान के परिवार का दावा; इस साल तीसरी गिरफ्तारी

मोहम्मद शाहिद मेवाती, अमर उजाला, तावडू Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 27 Nov 2025 01:45 PM IST
सार

केंद्रीय जांच एजेंसी और नूंह जिला पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के एक वकील को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रिजवान के रूप में हुई है। वह तावड़ू उपमंडल के खरखड़ी गांव का रहने वाला है और सोहना कोर्ट में प्रैक्टिस करता है।

विज्ञापन
Rizwan third arrest this year on charges of espionage people worried due to youth being caught
वकील रिजवान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली धमाके और अब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए हवाला लेन-देन के आरोप में युवा वकील रिजवान की गिरफ्तारी से लोगों ने चिंता जाहिर की है। 2025 में मेवात क्षेत्र से पाक के लिए जासूसी से जुड़ी यह तीसरा गिरफ्तारी है। गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद इलाके में कई तरह की चर्चा हो रही है।
Trending Videos


ताजा मामला तावडू के खरखड़ी निवासी युवा वकील रिजवान का है। 24 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे पुलिस नाकाबंदी के दौरान उसे हिरासत में लिया गया। आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए हवाला के जरिए पैसे का लेन-देन कर रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह मेवात से इस साल का तीसरा बड़ा जासूसी मामला है। इससे पहले भी दो युवाओं को इसी तरह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। खास बात यह है कि सभी आरोपी पढ़े-लिखे और युवा हैं।

रिजवान के मामले में अभी तक पाकिस्तान यात्रा का कोई सबूत सामने नहीं आया है। उसके फेसबुक पर पंजाब और कश्मीर घूमने की तस्वीरें मिली हैं। परिवार का दावा है कि पाकिस्तान में उनकी रिश्तेदारी है और कुछ दिन पहले वहां एक शादी में उनके परिजन गए थे, लेकिन हवाला का आरोप पूरी तरह झूठा और निराधार है। 

रिजवान के पिता जुबैर और चाचा जाकिर ने कहा कि हम जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं। हमारा परिवार या बेटा किसी देश-विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं है। अगर रिजवान ने कुछ गलत किया है तो कानून अपना काम करे, हम उसके साथ नहीं खड़े होंगे। 
 

रिजवान पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर है और करीब छह महीने पहले उसकी शादी पड़ोसी गांव पिपाका में हुई थी। वहीं, मेवात के बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता मानते हैं कि क्षेत्र के युवाओं का बार-बार ऐसे मामलों में नाम आना गंभीर चिंता का विषय है। 
 

80 प्रतिशत परिवारों के पाकिस्तान में रिश्तेदार
उनका कहना है कि बंटवारे के बाद से मेवात के करीब 80 प्रतिशत परिवारों के पाकिस्तान में रिश्तेदार हैं। व्हाट्सएप और फोन पर लगातार संपर्क रहता है, लोग शादी-ब्याह में आते-जाते रहते हैं। जब भी भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है या देश में कोई आतंकी घटना होती है, ये रिश्ते ही संदेह के घेरे में आ जाते हैं। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब समय आ गया है कि मेवात के युवाओं और परिवारों को जागरूक किया जाए। पाकिस्तान से संपर्क को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी, वरना हर बार मेवात को शक की नजर से देखा जाएगा।
 

चार चिकित्सक और एक खाद विक्रेता को हिरासत में लिया था
दरअसल, 10 नवंबर को दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद एजेंसियों की जांच मेवात तक पहुंची थी। मेवात में संदिग्ध आतंकी उमर का कनेक्शन तलाशा गया। करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें चार चिकित्सक और एक खाद विक्रेता भी शामिल थे। बाद में एक चिकित्सक, खाद विक्रेता और एक महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, लेकिन बाकी की जांच जारी रही।

सुरक्षा एंजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं
इससे पहले मई 2025 में तावडू के गांव कांगरका और नगीना के गांव राजाका से दो युवकों को आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रिजवान का मामला जोड़कर इस साल मेवात क्षेत्र से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ा यह तीसरा बड़ा मामला सामने आया है। 
 

पूरे इलाके में इस खुलासे से हड़कंप है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस मामले में जांच अधिकारी तावडू डीएसपी अभिमन्यु से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका। पुलिस फिलहाल मामले में कुछ भी सीधे तौर पर नहीं बता रही है।

हरियाणा: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में वकील रिजवान गिरफ्तार
केंद्रीय जांच एजेंसी और नूंह जिला पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के एक वकील को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रिजवान के रूप में हुई है। वह तावड़ू उपमंडल के खरखड़ी गांव का रहने वाला है और सोहना कोर्ट में प्रैक्टिस करता है।
 

रिजवान के एक साथी वकील को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस साल हरियाणा के मेवात क्षेत्र में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यह तीसरी गिरफ्तारी है। रिजवान के खिलाफ तावड़ू सदर थाने में देश विरोधी गतिविधियों के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार, रिजवान पर पाकिस्तान के कुछ लोगों से ऑनलाइन संपर्क रखने और संदिग्ध वित्तीय लेनदेन का आरोप है। 
 

इसकी भनक लगने के बाद जांच एजेंसियों ने छानबीन शुरू की। रिजवान के मोबाइल में व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल साक्ष्य मिले, जिनके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। रिजवान के परिजनों ने जासूसी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में कुछ रिश्तेदार हैं और उनसे सामान्य बातचीत होती रहती है। देश विरोधी किसी भी गतिविधि में रिजवान शामिल नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed