{"_id":"62f7e3f0c5bbab796f2d0edb","slug":"owner-fired-employee-set-fire-to-the-factory-in-faridabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"ये कैसा बदला: नौकरी से निकाला तो फैक्टरी में लगा दी आग, शुभम बोला- नहीं करने दूंगा यहां किसी को काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये कैसा बदला: नौकरी से निकाला तो फैक्टरी में लगा दी आग, शुभम बोला- नहीं करने दूंगा यहां किसी को काम
संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदाबाद
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 13 Aug 2022 11:18 PM IST
विज्ञापन
सार
सेक्टर-15ए निवासी रवीश सिन्हा ने पुलिस को बताया कि उनकी एमएस रचना इंटरप्राइजेज नाम से सेक्टर-31 औद्योगिक क्षेत्र में कागज की फैक्टरी है। फैक्टरी में करीब एक साल से शुभम नाम का युवक काम करता था। कुछ समय से शुभम नशा करके फैक्टरी में आ रहा था।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सेक्टर 31 डीएलएफ इलाके में नौकरी से निकाले जाने से नाराज एक युवक ने फैक्टरी में आग लगा दी। इससे पहले की आग ज्यादा फैलती, साथ की कंपनी में तैनात सुरक्षाकर्मी ने शोर मचाकर सबको सूचित किया और आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने फैक्टरी मालिक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
सेक्टर-15ए निवासी रवीश सिन्हा ने पुलिस को बताया कि उनकी एमएस रचना इंटरप्राइजेज नाम से सेक्टर-31 औद्योगिक क्षेत्र में कागज की फैक्टरी है। फैक्टरी में करीब एक साल से शुभम नाम का युवक काम करता था। कुछ समय से शुभम नशा करके फैक्टरी में आ रहा था। प्रबंधन ने उसे नशा करके फैक्टरी में आने से मना किया। 15 दिन की मोहलत दी गई कि अपने व्यवहार में सुधार लाए। वह करीब एक महीने तक फैक्टरी में नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 11 बजे उसने फैक्टरी मालिक को फोन किया। रात होने के कारण वे फोन नहीं उठा पाए। करीब 12 बजे उसने फैक्टरी के अन्य कर्मचारी तेजमणी को फोन कर कहा कि मालिक ने मुझे नौकरी से निकाल दिया है। अब वह किसी को भी यहां काम नहीं करने देगा। तेजमणी फैक्टरी से बाहर निकला और देखा पेपर रील में आग लगी हुई थी। शुभम मौके से भाग रहा था। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक एक रोल जल चुका था। पुलिस ने शुभम के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।