{"_id":"697bc4709745a4cb9b00eefa","slug":"police-pull-off-a-masterstroke-arrested-two-auto-driver-who-robbed-passengers-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस ने खेला मास्टर स्टोक: ट्रैफिक चालान से निकाला बदमाशों का सुराग, सवारियों को लूटने वाले ऑटो चालक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलिस ने खेला मास्टर स्टोक: ट्रैफिक चालान से निकाला बदमाशों का सुराग, सवारियों को लूटने वाले ऑटो चालक गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:05 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से सराये काले खां की तीन वारदातों के साथ चार मामलों का खुलासा करने दावा किया है।
demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सराय काले खां बस अड्डे के पास सस्ते किराए में ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने की कई वारदात हो चुकी थीं। वारदातों में इस्तेमाल होने वाले ऑटो मालिक का पता नहीं लग रहा था। मालिक ने ऑटो बेच दिया और अपना पता बदल लिया। ऑटो आरोपी साहिल के भाई शाहनवाज ने खरीदा, लेकिन ऑटो को अपने नाम नहीं कराया। सराय काले खां पुलिस चौकी स्टाफ को जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने दिमाग लगाया और चौकी प्रभारी ने ऑटो के ट्रैफिक चालानों की डिटेल निकलवाई।
Trending Videos
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार चौकी प्रभारी नागेंद्र कुमार को चालानों से पता लगा कि ऑटो के कुल 22 चालान हो रखे हैं। इनमें कई चालान 10-10 हजार और 15-15 के भी हैं। आखिरी चालान कश्मीरी गेट के पास 16 जनवरी को आरोपी फहीम के नाम 10 हजार का हुआ था। चालान से आरोपी फहीम की पहचान हुई और उसका मोबाइल नंबर मिला। हालांकि ये मोबाइल नंबर बंद मिला। फहीम ने घर भी बदल लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मगर सनलाइट कॉलोनी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई नागेंद्र कुमार व पीएसआई दीपक की टीम रिश्तेदारों के जरिए आरोपी फहीम तक पहुंच गई और साजिद उर्फ साहिल और फहीम को बटला हाउस, जामिया नगर से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 2 सोने की चूड़ियां, 1 चांदी की अंगूठी, 1 जोड़ी झुमके, 2 मोबाइल फोन व वारदातों में इस्तेमाल किया जाने वाला ऑटो बरामद कर लिया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से सराये काले खां की तीन वारदातों के साथ चार मामलों का खुलासा करने दावा किया है।
ऐसे करते थे वारदात
ऑटो ड्राइवर फहीम रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अकेले यात्रियों, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग लोग शामिल थे को कम किराया लेने का लालच देकर निशाना बनाता था। ऑटो में बैठने के बाद यात्रियों को साजिद उर्फ साहिल डराता था। वह पहले से ही ऑटो की पिछली सीट पर बैठा होता था। वह पुलिस चेकिंग का बहाना बनाकर उनसे अपने गहने/नकद निकालकर अपने बैग में रखने के लिए कहता था। इसके तुरंत बाद साजिद उर्फ साहिल उनके बैग से गहने/नकद चुरा लेता था।
फिर फहीम इमरजेंसी का बहाना बनाकर यात्रियों को ऑटो से उतार देता था और दोनों चोरी के सामान के साथ मौके से भाग जाते थे। आरोपी साजिद उर्फ साहिल (27) पहले से ही उत्तर प्रदेश के चोरी और एक हत्या के मामले सहित 6 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। आरोपी फहीम (46) पहले भी 1 आपराधिक मामले में शामिल रहा है।