सीलमपुर हत्याकांड: जिकरा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोली- मैंने कुणाल को नहीं मारा... मुझे फंसाया जा रहा है
पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल और उसकी चचेरी बहन जिकरा सहित नौ आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस को जांच में पता चला कि जिकरा, साहिल और दो नाबालिगों ने कुणाल पर हमला करने की साजिश रची थी।
विस्तार
सीलमपुर हत्याकांड में सुरागों, तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल और उसकी चचेरी बहन जिकरा सहित नौ आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस को जांच में पता चला कि जिकरा, साहिल और दो नाबालिगों ने कुणाल पर हमला करने की साजिश रची थी। साहिल की कुणाल से दुश्मनी थी। 17 अप्रैल को गैंग ने कुणाल को पकड़ लिया और उस पर चाकू से कई वार किए। आज सोमवार को कैमरे पर जिकरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उसने खुद को निर्दोष बताया है।
सोमवार को जिकरा को पुलिस की सुरक्षा में ले जाया जा रहा था। इस बीच पत्रकारों ने सवाल पूछने के लिए उसे घेर लिया और उससे पूछा कि क्यों मारा कुणाल को? इसके जवाब में वह बोली कि मैं बेगुनाह हूं, कुणाल को मैंने नहीं मारा है। मुझे फंसाया जा रहा है।
आरोपियों को फांसी की सजा मिले: पीड़ित मां
वहीं पीड़िता की मां ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले। अगर उन्हें उम्रकैद मिलती है तो वे जमानत पर बाहर आ जाएंगे। मैं आरोपी शोएब को जानती हूं, जो मेरे घर के पास रहता है। शोएब जिकरा का मामा है। उनका पूरा परिवार गलत कामों में शामिल है। मुझे उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा। मेरा बच्चा किसी गलत काम में शामिल नहीं था। मेरा बच्चा निर्दोष था, उसने कुछ नहीं किया। वह गांधीनगर में काम करता था और निर्दोष था।'
यह था मामला
सीलमपुर में बृहस्पतिवार रात को कुणाल की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गई थी। साहिल की कुणाल से रंजिश थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने अपनी चचेरी बहन लेडी डॉन जिकरा और दो नाबालिगों के साथ हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों को पकड़ा है। इसमें पांच आरोपियों को मुख्य आरोपी को भगाने और पनाह देने के आरोप में पकड़ा गया है। वहीं, लेडी डॉन जिकरा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।