सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   shooter Anil alias Matka,killed in encounter who carried out Shahdara double murder chacha bhatija

शाहदरा डबल मर्डर का शूटर ढेर?: 12 राउंड चलीं गोलियां, दिवाली की रात चाचा-भतीजा की हत्या कर हो गया था फरार

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Sat, 14 Dec 2024 09:09 PM IST
सार

दिल्ली में दिवाली की रात शाहदरा में चाचा-भतीजा हत्याकांड का शूटर मेरठ में ढेर हो गया। दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस की एसटीएफ ने कार्रवाई की। बागपत में मुठभेड़ हुई। 

विज्ञापन
shooter  Anil alias Matka,killed in encounter who carried out Shahdara double murder chacha bhatija
शूटर मटका ढेर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिवाली की रात फर्श बाजार में हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य शूटर अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका शनिवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर हो गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी पुलिस की एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ यूपी के बागपत इलाके में यह मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से 12 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान घायल सोनू को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, 13 कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

Trending Videos


स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के अनुसार, 31 अक्तूबर को दीपावली की यमुनापार के फर्श बाजार इलाके में आकाश शर्मा और उनके भतीजे ऋषभ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला कि सोनू मटका ने वारदात को अंजाम दिया था। वह तभी से फरार चल रहा था। स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि सोनू मेरठ के आसपास है। ऐसे में यूपी पुलिस से संपर्क कर सेल की टीम मेरठ-बागपत रोड पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूचना के आधार पर स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ ने इलाके में जाल बिछाया। सोनू बाइक से आता हुआ दिखा। उसे रुकने को कहा गया लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सोनू मटका गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पत्नी के इलाज के लिए पेरोल पर आया था बाहर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 39 वर्षीय अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के शेरपुर लुहारा, थाना, छपरौली का रहने वाला था। दिल्ली में वह यमुनापार के करावल नगर स्थिति हरिजन बस्ती में रहता था। वह पहले मोटर मैकेनिक के तौर पर काम करता था। इस दौरान वह आपराधिक वारदातों में शामिल हुआ। वह कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा गैंग का शूटर बन गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका को 17 जून 2021 में पत्नी के इलाज के नाम पर पेरोल लेकर जेल से बाहर आया था। उसे इसी महीने सरेंडर करना था लेकिन वह फरार हो गया। जमानत के बाद वह ताबड़तोड़ आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था। साल 2022 में करोलबाग के नेक्ससेल कार्यालय में 1.5 करोड़ रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही 2022 में लाहौरी गेट इलाके में हुई लूटपाट और हत्या के मामले में भी वह शामिल रहा है। इस पर दिल्ली और यूपी हत्या, लूटपाट समेत आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे।

पैसों के लेने-देन को लेकर हुआ था डबल मर्डर
फर्श बाजार में हुआ डबल मर्डर पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था। दरअसल वारदात में आकाश शर्मा और उनके भतीजे की हत्या हुई थी। आकाश ने अपने एक दूर के नाबालिग रिश्तेदार से कोई काम करवाया था। जिसके एवज में नाबालिग को आकाश से 70 हजार रुपये लेने थे। वारदात के बाद स्थानीय पुलिस ने नाबालिग को पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला कि पैसे देने में आनाकानी करने पर उसने हाशिम बाबा के गुर्गे से संपर्क किया।

इसके बाद दिवाली की रात नाबालिग और शूटर अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका स्कूटी से आकाश के घर पहुंचे। घर के बाहर आकाश और उनका भतीजा ऋषभ पटाखा जला रहे थे। इस दौरान शूटर अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें आकाश और उनका बेटा घायल हो गया। वहीं उनका भतीजा भाग रहे शूटर को पकड़ने की कोशिश कि इस दौरान उसे भी शूटर ने गोली मार दी। वारदात में आकाश और उनके भतीजे ऋषभ की मौत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed