{"_id":"37e392413c523b2cbbf0a04e934792ac","slug":"textile-dyeing-factory-fire-raging-in","type":"story","status":"publish","title_hn":"कपड़ा रंगाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कपड़ा रंगाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग
अमर उजाला, साहिबाबाद
Updated Thu, 26 Jun 2014 12:56 AM IST
विज्ञापन

लोनी रोड इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एक कपड़ा रंगाई फैक्ट्री में बुधवार शाम को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग फैक्ट्री के जिस हिस्से में लगी वहां कोई भी कर्मचारी काम नहीं कर रहा था।
विज्ञापन

Trending Videos
दूसरे हिस्से में काम कर रहे कर्मचारी तुरंत बाहर की ओर भागे और दमकल विभाग को आग की सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की पांच गाडि़यों ने आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनी रोड इंडस्ट्रीयल एरिया के प्लाट संख्या-3 में रवि कसाना कपड़ा रंगाई की फैक्ट्री चलाते हैं। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे फैक्ट्री के एक कोने में रखे आयल टैंक में अचानक आग लग गई। आग आयल टैंक से आसपास रखे अन्य सामान में फैल गई।
फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी तुरंत बाहर भागे और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। साहिबाबाद फायर स्टेशन से दो, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से दो और वैशाली से एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।
करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एफएसओ अजय शर्मा ने बताया कि शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी आयल टैंक पर गिरी जिससे आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग से लाखों का माल जल गया।
फैक्ट्री में नहीं मिले अग्निशमन यंत्र
एफएसओ ने बताया कि शुरुआती जांच में फैक्ट्री में अग्निशमन यंत्र नहीं मिले हैं। फैक्ट्री मालिक से मामले में पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि फैक्ट्री के पास लाइसेंस है या नहीं।
अगर पूरे दस्तावेज नहीं मिलते तो फैक्ट्री मालिक पर भी कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल इलाके में कई कपड़ा रंगाई की अवैध फैक्ट्री चल रही हैं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन इसकी जांच में जुट गया है।
एयरफोर्स से मांगी मदद
आग लगने की सूचना के बाद तुरंत एयरफोर्स स्टेशन से भी दो गाडि़यां मंगवाई गई। दमकल विभाग को डर था कि तेल में आग लगकर ज्यादा न फैल जाए।
एयरफोर्स के जवानों ने तुरंत कार्य में जुटते हुए आग बुझाने में मदद की। उधर, सिविल डिफेंस के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की।