सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Traffic alert in Delhi for the next 7 days read full advisory

दिल्ली में अगले सात दिनों तक ट्रैफिक अलर्ट: 25 नवंबर तक के लिए एडवाइजरी जारी, इन जगहों से बचकर निकलें

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 19 Nov 2025 06:21 PM IST
सार

अगले 7 दिनों तक दिल्ली में कहीं पर भी गाड़ी से जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये ट्रैफिक एडवाइजरी आपके लिए बेहद अहम है। दिल्ली पुलिस ने 25 नवंबर तक के लिए  एडवाइजरी जारी की है। पढ़ें पूरा ट्रैफिक प्लान-

विज्ञापन
Traffic alert in Delhi for the next 7 days read full advisory
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (फाइल फोटो) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर लाल किले पर 19 से 25 नवंबर तक समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान लाल किले पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। कई अति विशिष्ट व्यक्तियों के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इस दौरान यातायात की मात्रा और लोगों की संख्या दोनों ही अधिक रहने की उम्मीद है।

Trending Videos

दिल्ली में अगले सात दिनों तक ट्रैफिक जाम की समस्या रहेगी। 19 नवंबर से 25 नवंबर तक शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के कार्यक्रम के कारण यह व्यवस्था की गई है। अगर आप भी अगले 7 दिनों तक दिल्ली में कहीं पर भी गाड़ी से जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये ट्रैफिक एडवाइजरी आपके लिए बेहद अहम है। दिल्ली पुलिस ने 25 नवंबर तक के लिए  एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली यातायात पुलिस ने नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पर भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने सुचारू यातायात, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और जन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

किस समय लागू रहेगी एडवाइजरी
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक एडवाइजरी 19 नवंबर से लेकर 25 नवंबर के लिए जारी की गई है। इन दिनों रोजाना शाम के 4 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान छत्ता रेल चौक और दिल्ली गेट की तरफ से नेताजी सुभाष मार्ग आने वाली बसों और कमर्शियल गाडय़िों को छत्ता रेल चौक/जीपीओ चौक/दिल्ली गेट चौक से रिंग रोड की तरफ मोड़ जाएगा।

क्यों किया जा रहा है डाइवर्जन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के चलते लाल किले पर 19 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। भीड़-भाड़ से बचने के लिए डायवर्जन किया जा रहा है।

वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल-
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जरूरत पड़ने पर छत्ता रेल चौक, शांति वन चौक, टी-पॉइंट सुभाष मार्ग, हनुमान मंदिर क्रॉसिंग, दिल्ली गेट और जीपीओ चौक पर भी डायवर्जन लागू किए जा सकते हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड (राजघाट से चंदगीराम अखाड़ा), लोथियन रोड, एसपीएम मार्ग और बुलेवार्ड रोड पर जाने से बचें। वहीं, पुस्ता रोड, विकास मार्ग, सलीमगढ़ बाईपास और रानी झांसी रोड जैसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है।

पार्किंग में ही खड़ी करें गाड़ी-
प्रशासन ने चांदनी चौक बाजा और लाल किला आने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की है। प्रशासन ने सलाह दी है कि गाडय़िों को पार्किंग में ही पार्क किया जाए। सड़कों के किनारे पार्किंग से लोगों को बचने की सलाह दी गई है। पैदल यात्रियों को फुटपाथ और निर्धारित क्रासिंग का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।

लाल किला और चांदनी चौक बाजार आने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने वाहन निम्नलिखित पार्किंग क्षेत्रों में पार्क करें-
-नेताजी सुभाष मार्ग पर परेड ग्राउंड पार्किंग
-निषाद राज मार्ग पर लाल किला स्थित एएसआई पार्किंग
-अंगूरी बाग रोड पर लाल किला स्थित एएसआई पार्किंग
-एसपीएम मार्ग पर दंगल मैदान पार्किंग
-एचसी सेन रोड पर ओमेक्स मॉल पार्किंग
-चर्च मिशन रोड पार्किंग
-शांति वन क्रॉसिंग के पास सर्विस रोड

यातायात पुलिस की अपील-
दिल्ली यातायात पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि इस अवधि के दौरान, रिंग रोड (राजघाट से चंदगीराम अखाड़ा), नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और बुलेवार्ड रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में वह इन सड़कों/खंडों से बचें और रानी झांसी रोड, सलीम गढ़ बाईपास, विकास मार्ग, पुस्ता रोड आदि जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed