{"_id":"697b83812afe98105409a069","slug":"women-expect-relief-from-the-budget-demand-discounts-on-inflation-and-gas-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-122081-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: बजट से महिलाओं को राहत की आस, महंगाई और गैस पर छूट की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: बजट से महिलाओं को राहत की आस, महंगाई और गैस पर छूट की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
बजट से उम्मीद:
घरेलू बजट से लेकर स्टार्टअप तक, महिलाओं की उम्मीदों की है सूची, छात्राओं ने भी लगाई आस
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2026-27 से महिलाओं को राहत की उम्मीद है। हर साल की तरह इस बार भी महंगाई कम करने, रसोई गैस सस्ती करने, शिक्षा और रोजगार पर फोकस की मांग मुख्य रूप से उठाई जा रही है। घरेलू महिलाओं ने कहा कि अगर किचन का बजट संभल गया तो पूरा परिवार संभल जाएगा। बढ़ती महंगाई ने सब्जी, दाल, तेल और गैस के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है। महिलाओं की मांग हैं कि बजट में हमारी आर्थिक मजबूती, स्वास्थ्य, सुरक्षा और परिवार की देखभाल पर ज्यादा ध्यान दिया जाए।
महिलाएं गैस सिलिंडर पर सब्सिडी बढ़ाने, महिलाओं के लिए सस्ते लोन, बेहतर स्वास्थ्य बीमा और स्किल ट्रेनिंग की उम्मीद है। इसके अलावा जेन-जी की टाइम पॉवर्टी (घरेलू कामों से समय न मिलना) को कम करने के लिए क्रेच, सेफ ट्रांसपोर्ट और केयर इकोनॉमी पर फोकस की उम्मीद जता रही है। साथ ही, मध्यम वर्ग परिवारों के लिए टैक्स राहत और घरेलू खर्च कम करने वाले कदम उठाए जा सकते हैं।
बजट से क्या है राजधानी की महिलाओं की उम्मीद
हमारे घर में सिर्फ पति की कमाई से सब चलता है। गैस सिलिंडर 1000 रुपये तक पहुंच गया है, सब्जी-दाल महंगी है। बजट में अगर गैस पर ज्यादा सब्सिडी मिले या रसोई गैस सस्ती हो तो बहुत राहत मिलेगी। महिलाओं के लिए आसान लोन मिले तो छोटा बिजनेस शुरू करके घर की मदद कर सकूं। -प्रियंका गृहणी, आश्रम
महंगाई से फीस और किताबें महंगी हो गई हैं। बजट में अगर लड़कियों की शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप बढ़े या लड़कियों के लिए फ्री कोचिंग व स्किल कोर्स आए तो अच्छा होगा। रोजगार के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग और जॉब में प्राथमिकता मिले। अगर किचन का खर्च कम हुआ, तो मां-बाप पर बोझ कम होगा और हम आगे बढ़ सकेंगी।-मानसी छात्र, मस्जिद मोठ
बजट से मेरी उम्मीद है कि सरकार महिलाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दे। शिक्षित नवयुवा महिलाओं बिजनेस में अच्छा कर सकती है, अगर सरकार ऐसी योजनाएं दें। इसके अलावा, कॉलेज-स्कूल जाने वाली महिलाओं को मेट्रो में सस्ते में या मुफ्त पास दिए जाने की उम्मीद करती है। -निशा कामकाजी, उत्तम नगर
महंगाई ने गृहणियों की ताकत कम की है। बजट में अगर महिलाओं के बिजनेस के लिए स्पेशल स्कीम, कम ब्याज पर लोन या टैक्स में छूट मिले तो दुकान बढ़ा सकती हूं। साथ ही, अगर रसोई गैस और जरूरी चीजें सस्ती हुईं तो घर का बजट संभलेगा और परिवार की खुशी बढ़ेगी।
-सुनीता गृहणी, आरके पुरम
Trending Videos
घरेलू बजट से लेकर स्टार्टअप तक, महिलाओं की उम्मीदों की है सूची, छात्राओं ने भी लगाई आस
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2026-27 से महिलाओं को राहत की उम्मीद है। हर साल की तरह इस बार भी महंगाई कम करने, रसोई गैस सस्ती करने, शिक्षा और रोजगार पर फोकस की मांग मुख्य रूप से उठाई जा रही है। घरेलू महिलाओं ने कहा कि अगर किचन का बजट संभल गया तो पूरा परिवार संभल जाएगा। बढ़ती महंगाई ने सब्जी, दाल, तेल और गैस के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है। महिलाओं की मांग हैं कि बजट में हमारी आर्थिक मजबूती, स्वास्थ्य, सुरक्षा और परिवार की देखभाल पर ज्यादा ध्यान दिया जाए।
महिलाएं गैस सिलिंडर पर सब्सिडी बढ़ाने, महिलाओं के लिए सस्ते लोन, बेहतर स्वास्थ्य बीमा और स्किल ट्रेनिंग की उम्मीद है। इसके अलावा जेन-जी की टाइम पॉवर्टी (घरेलू कामों से समय न मिलना) को कम करने के लिए क्रेच, सेफ ट्रांसपोर्ट और केयर इकोनॉमी पर फोकस की उम्मीद जता रही है। साथ ही, मध्यम वर्ग परिवारों के लिए टैक्स राहत और घरेलू खर्च कम करने वाले कदम उठाए जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बजट से क्या है राजधानी की महिलाओं की उम्मीद
हमारे घर में सिर्फ पति की कमाई से सब चलता है। गैस सिलिंडर 1000 रुपये तक पहुंच गया है, सब्जी-दाल महंगी है। बजट में अगर गैस पर ज्यादा सब्सिडी मिले या रसोई गैस सस्ती हो तो बहुत राहत मिलेगी। महिलाओं के लिए आसान लोन मिले तो छोटा बिजनेस शुरू करके घर की मदद कर सकूं। -प्रियंका गृहणी, आश्रम
महंगाई से फीस और किताबें महंगी हो गई हैं। बजट में अगर लड़कियों की शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप बढ़े या लड़कियों के लिए फ्री कोचिंग व स्किल कोर्स आए तो अच्छा होगा। रोजगार के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग और जॉब में प्राथमिकता मिले। अगर किचन का खर्च कम हुआ, तो मां-बाप पर बोझ कम होगा और हम आगे बढ़ सकेंगी।-मानसी छात्र, मस्जिद मोठ
बजट से मेरी उम्मीद है कि सरकार महिलाओं को स्टार्टअप शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दे। शिक्षित नवयुवा महिलाओं बिजनेस में अच्छा कर सकती है, अगर सरकार ऐसी योजनाएं दें। इसके अलावा, कॉलेज-स्कूल जाने वाली महिलाओं को मेट्रो में सस्ते में या मुफ्त पास दिए जाने की उम्मीद करती है। -निशा कामकाजी, उत्तम नगर
महंगाई ने गृहणियों की ताकत कम की है। बजट में अगर महिलाओं के बिजनेस के लिए स्पेशल स्कीम, कम ब्याज पर लोन या टैक्स में छूट मिले तो दुकान बढ़ा सकती हूं। साथ ही, अगर रसोई गैस और जरूरी चीजें सस्ती हुईं तो घर का बजट संभलेगा और परिवार की खुशी बढ़ेगी।
-सुनीता गृहणी, आरके पुरम