{"_id":"616eef0761d2c0386846fff9","slug":"delhi-ncr-s-pollution-washed-away-by-rain-in-the-capital-ashram-news-noi611271427","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजधानी में बारिश से धुला दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजधानी में बारिश से धुला दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण
विज्ञापन

नई दिल्ली। रिकॉर्ड बारिश के बाद दूसरे दिन मंगलवार को भी हवा साफ रही। दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 100 से नीचे रहा। रीजन में सबसे बेहतर हवा दिल्ली की रही, जबकि सबसे निचले पायदान पर फरीदाबाद रहा। हालांकि, दोनों शहरों के एक्यूआई में सिर्फ 23 अंकों का अंतर रहा। सफर का पूर्वानुमान है कि शुष्क मौसम आने से अगले 72 घंटों में दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण बढ़ सकता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुणवत्ता में मामूली गिरावट के साथ दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक दो अंकों के भीतर रहा। 24 घंटे में अच्छे स्तर से गिरकर हवा की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर में पहुंच गई है। इस क्षेत्र में दिल्ली की हवा सबसे साफ और फरीदाबाद की सबसे प्रदूषित रही। दिल्ली का सूचकांक 69 और फरीदाबाद का 92 रिकार्ड किया गया।
सफर का आकलन है कि बारिश की वजह से अभी भी हवा में नमी बनी हुई है। वहीं, धरती की सतह भी भीगी हुई है। नतीजतन, धूल के महीन कण पीएम10 हवा में नहीं घुल पा रहे हैं। बारिश की वजह से पराली जलाने के मामले भी कम हैं। इससे प्रदूषकों में पीएम2.5 का हिस्सा पांच फीसदी से कम रहा। पूर्वानुमान है कि बारिश थमने और हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी होने के बाद गुणवत्ता खराब होगी। अगले 72 घंटे में संतोषजनक स्तर से औसत स्तर पर पहुंच जाएगी।
शहर एक्यूआई
दिल्ली 69
गाजियाबाद 77
ग्रेटर नोएडा 78
नोएडा 79
गुरुग्राम 81
फरीदाबाद 92
विज्ञापन

Trending Videos
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुणवत्ता में मामूली गिरावट के साथ दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक दो अंकों के भीतर रहा। 24 घंटे में अच्छे स्तर से गिरकर हवा की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर में पहुंच गई है। इस क्षेत्र में दिल्ली की हवा सबसे साफ और फरीदाबाद की सबसे प्रदूषित रही। दिल्ली का सूचकांक 69 और फरीदाबाद का 92 रिकार्ड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफर का आकलन है कि बारिश की वजह से अभी भी हवा में नमी बनी हुई है। वहीं, धरती की सतह भी भीगी हुई है। नतीजतन, धूल के महीन कण पीएम10 हवा में नहीं घुल पा रहे हैं। बारिश की वजह से पराली जलाने के मामले भी कम हैं। इससे प्रदूषकों में पीएम2.5 का हिस्सा पांच फीसदी से कम रहा। पूर्वानुमान है कि बारिश थमने और हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी होने के बाद गुणवत्ता खराब होगी। अगले 72 घंटे में संतोषजनक स्तर से औसत स्तर पर पहुंच जाएगी।
शहर एक्यूआई
दिल्ली 69
गाजियाबाद 77
ग्रेटर नोएडा 78
नोएडा 79
गुरुग्राम 81
फरीदाबाद 92