{"_id":"6955d4f49695655ab104c7a9","slug":"ed-finds-documents-related-to-properties-worth-rs-35-crore-in-inderjeet-case-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनी लॉन्डि्रंग: ईडी ने इंदरजीत मामले में दिल्ली में की कार्रवाई, 35 करोड़ की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनी लॉन्डि्रंग: ईडी ने इंदरजीत मामले में दिल्ली में की कार्रवाई, 35 करोड़ की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज मिले
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 01 Jan 2026 07:29 AM IST
विज्ञापन
सार
ईडी ने दक्षिण दिल्ली के सर्वप्रिय विहार में छापा मारकर 5.12 करोड़ नकद, 8.80 करोड़ के आभूषण और 35 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। कार्रवाई फरार अपराधी इंदरजीत सिंह यादव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई, जिसका नेटवर्क यूएई से संचालित बताया गया है।
ईडी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दक्षिण दिल्ली के सर्वप्रिय विहार स्थित मकान पर छापा मारकर 5.12 करोड़ रुपये नकद, एक सूटकेस में रखे 8.80 करोड़ के सोने व हीरे के आभूषण और 35 करोड़ की संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं। हरियाणा के फरार अपराधी इंदरजीत सिंह यादव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी कार्रवाई की।
Trending Videos
ईडी का दावा है कि इंदरजीत यूएई से अपना नेटवर्क चला रहा है। एजेंसी ने दिल्ली में इंदरजीत के करीब अमन कुमार के घर पर यह कार्रवाई की। नकदी गिनने के लिए बैंक अधिकारियों को करेंसी काउंटिंग मशीनों के साथ बुलाया गया। इसके अलावा बैंक चेकबुक और कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। इंदरजीत पर अवैध वसूली, निजी फाइनेंसरों के कर्ज की जबरन वसूली, समझौते कराने और कमीशन लेने के आरोप हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्या-वसूली में लिप्त रहा इंदरजीत : जांच हरियाणा और यूपी पुलिस की ओर से दर्ज 14 एफआईआर व चार्जशीट पर आधारित है। एजेंसी 26-27 दिसंबर को दिल्ली, गुरुग्राम और रोहतक में 10 ठिकानों पर छापे मार चुकी है। एजेंसी का दावा है कि इंदरजीत हत्या, वसूली, धोखाधड़ी और अवैध कब्जे जैसे अपराधों में शामिल रहा है।