सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Traffic jam in many areas of Delhi on New Year celebrations

नए साल का जश्न: कनॉट प्लेस समेत नई दिल्ली में भीषण जाम, कई जगह प्रवेश बंद होने से देर तक फंसे लोग

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: राहुल तिवारी Updated Thu, 01 Jan 2026 07:51 AM IST
विज्ञापन
सार

नए साल के जश्न के कारण कनॉट प्लेस समेत नई दिल्ली के कई इलाकों में देर रात भीषण जाम लगा। प्रवेश बंद होने से बाहरी सड़कों पर लंबी कतारें रहीं। लोग 30 से 45 मिनट तक फंसे रहे, ट्रैफिक पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात दिखे।

Traffic jam in many areas of Delhi on New Year celebrations
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (फाइल फोटो) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नए साल के जश्न के चलते कनॉट समेत नई दिल्ली और दिल्ली के अन्य हिस्सों में देर रात तक जबरदस्त जाम लग गया था। कनॉट प्लेस में चारों तरफ से प्रवेश बंद करने से यहां भीषण जाम के हालात बन गए। कनाॅट प्लेस के बाहरी मार्गों पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थीं।

Trending Videos


लोग आधा घंटे से पौने घंटे तक जाम में फंसे रहे। हालांकि सभी जगहों पर ट्रैफिक कर्मी तैनात नजर आए और ट्रैफिक को खुलवाने और कनॉट प्लेस में वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए सतर्क दिखे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के बड़े अधिकारी भी सड़कों पर दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर एडवाइजरी जारी की और बुधवार शाम 7 बजे कनाॅट प्लेस में प्रवेश बंद कर दिया था। कनॉट प्लेस में संसद मार्ग पर पटेल चौक के पास, केजी मार्ग पर फिरोजशाह चौराहे के पास, बाराखंभा रोड पर मंडी हाउस, रणजीत फ्लाईओवर पर कमला मार्केट के पास, पंचकुईया रोड पर पहाड़गंज के पास और बाबार खड़क सिंह मार्ग पर हनुमान मंदिर से पहले बेरीकेड्स लगाकर वाहनों को प्रवेश रोक दिया गया था। 

वाहन चालक कनॉट प्लेस जाने के लिए जब यहां पहुंच रहे थे तो यहां तैनात ट्रैफिक कर्मी व यातायात पुलिस के जवान उन्हें समझाकर वापस भेजते नजर आए। इन कारण इन मार्गों पर शाम से ही जाम लगना शुरू हो गया था। इस कारण मंडी हाउस राउंड गोलचक्कर, बंगाली मार्केट गोलचक्कर, रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी छोर,मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग,चेम्सफोर्ड रोड के पास मुंजे चौक (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केटगोलचक्कर, जी.पी.ओ. गोलचक्कर, पटेल चौक,कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन, विंडसर प्लेस गोलचक्कर और जनपथ आदि सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थीं। 

इन मार्ग पर देर रात तक जाम लगा रहा। यहीं हाल साकेत में साकेत मॉल, नेहरू प्लेस, वसंतकुज, वसंत विहार, रोहिणी, पंजाबी बाग व पहाड़गंज इलाके में जाम लगा रहा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की थी उस पर लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लोग वाहनों को लेकर कनाॅट प्लेस जाने की जिद कर रहे थे। ऐसे में वाहन चालकों को समझाने में काफी समय लग रहा था। इस कारण ट्रैफिक काफी भारी हो रहा था। हालांकि इंडिया गेट पर देर शाम ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता हुआ दिखाई दिया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी यहां पर किसी वाहन को रूकने नहीं दे रहे थे।

पुलिस अपील करती रही
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह कनॉट प्लेस, होटल, मॉल व ऐसी जगहों से बचे, जहां नए वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है। पुलिस का कहना था कि अगर किसी को कोई परेशानी हो तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in, फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic, ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic, इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/dtptraffic, व्हाट्सएप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 पर संपर्क करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed