{"_id":"6975ff01f0157bc5900f9922","slug":"former-president-ramnath-kovind-reached-conclusion-of-bharat-mandapam-ramkatha-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारत मंडपम रामकथा समापन: मोरारी बापू का विश्व शांति संदेश, रामनाथ कोविंद बोले- आध्यात्मिक चेतना से जागेगा समाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारत मंडपम रामकथा समापन: मोरारी बापू का विश्व शांति संदेश, रामनाथ कोविंद बोले- आध्यात्मिक चेतना से जागेगा समाज
भारत मंडपम रामकथा समापन: मोरारी बापू का विश्व शांति संदेश, रामनाथ कोविंद बोले- आध्यात्मिक चेतना से जागेगा समाज
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 25 Jan 2026 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत मंडपम में मोरारी बापू की नौ दिवसीय रामकथा का समापन हुआ। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल हुए। कथा में सनातन मूल्यों, सामाजिक समरसता और विश्व शांति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।
भारत मंडपम रामकथा समापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत मंडपम में विश्व शांति मिशन के उद्देश्य से आयोजित पूज्य मोरारी बापू की नौ दिवसीय रामकथा का गरिमामय समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस आयोजन को राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला महत्वपूर्ण आध्यात्मिक प्रयास बताया।
Trending Videos
इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश मुनि ने मोरारी बापू के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह रामकथा विश्व शांति के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य है। अहिंसा विश्व भारती संस्था के पदाधिकारियों ने भी बापू का सम्मान कर आभार प्रकट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समापन कथा में मोरारी बापू ने कहा कि श्रीराम का जीवन सनातन मूल्यों की जीवंत पाठशाला है। राम के चरित्र से सत्य, करुणा, मर्यादा और सामाजिक समरसता के आदर्श स्थापित होते हैं। उन्होंने कहा कि रामकथा केवल सुनने का विषय नहीं, बल्कि जीवन में उतारने की प्रेरणा है।
पूरे नौ दिनों की कथा का मूल विषय मानस और सनातन धर्म रहा, जिसमें रामचरितमानस के माध्यम से आधुनिक समाज को दिशा देने वाले मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। कथा के समापन के बाद मोरारी बापू, रामनाथ कोविंद और आचार्य लोकेश मुनि ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आध्यात्मिक चेतना के बिना स्थायी शांति संभव नहीं है। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में यह समापन विश्व शांति के संकल्प की नई शुरुआत के रूप में देखा गया।