सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   People got relief from the polluted air; today the cleanest AQI of the season was recorded

Delhi Pollution: दिल्ली में सुधरी हवा, लोगों को प्रदूषित फिजा से मिली बड़ी राहत, आज सीजन का सबसे साफ AQI दर्ज

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Sun, 25 Jan 2026 07:59 AM IST
विज्ञापन
सार

राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषित हवा की मार झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार को मौसम में आए बदलाव, हवा की दिशा बदलने और गति तेज होने के कारण वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। शनिवार को जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 192 दर्ज किया गया था, वहीं रविवार को इस सीजन की सबसे साफ हवा दर्ज हुई।

People got relief from the polluted air; today the cleanest AQI of the season was recorded
Delhi Air Pollution - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी में शुक्रवार मौसम में हुए बदलाव के साथ हवा की दिशा बदलने और गति तेज होने के चलते लोगों को प्रदूषित फिजा से राहत मिली है। ऐसे में शनिवार के बाद रविवार को इस सीजन की सबसे साफ हवा दर्ज हुई। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 152 दर्ज किया गया। यह हवा की मध्यम श्रेणी है। इससे पहले शनिवार को 192 एक्यूआई दर्ज किया गया था।

Trending Videos


दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों के बीच, हवा की गुणवत्ता में यह सुधार लोगों को राहत पहुंचाएगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई के आंकड़े इस प्रकार रहे। दिल्ली के अलीपुर में 137, आनंद विहार में 224, अशोक विहार में 164, आया नगर में 153, बवाना में 143, बुराड़ी में 149, और चांदनी चौक इलाके में 189 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके साथ ही, डीटीयू इलाके में 129, द्वारका सेक्टर-8 में 165, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में 138, आईटीओ में 109, लोधी रोड में 142, मुंडका में 143, नजफगढ़ में 107, नरेला में 162, पंजाबी बाग में 152, आरकेपुरम में 146, रोहिणी में 151, सोनिया विहार में 144,  और वजीरपुर में 219 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

क्या दर्शाता है वायु गुणवत्ता सूचकांक
यदि हवा साफ है तो उसे इंडेक्स में 0 से 50 के बीच दर्शाया जाता है। वायु गुणवत्ता के संतोषजनक होने की स्थिति तब होती है जब सूचकांक 51 से 100 के बीच होती है। 101-200 का मतलब वायु प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी का है, जबकि 201 से 300 की बीच की स्थिति वायु गुणवत्ता की खराब और 301 से 400 के बीच का अर्थ वायु गुणवत्ता की बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है। 401 से 500 की श्रेणी में वायु की गुणवत्ता गंभीर बन जाती है। ऐसी स्थिति में इंसान की सेहत को नुकसान पहुंचता है। पहले से ही बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह जानलेवा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed