{"_id":"61b7adc54cba7b50fb67f546","slug":"shaheen-bagh-demonstration-may-stand-again-intelligence-department-gave-inputs-to-the-delhi-police","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसान आंदोलन से मिला सबक: फिर से खड़ा हो सकता है दूसरा सबसे बड़ा शाहीनबाग प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग ने दिए इनपुट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसान आंदोलन से मिला सबक: फिर से खड़ा हो सकता है दूसरा सबसे बड़ा शाहीनबाग प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग ने दिए इनपुट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 14 Dec 2021 02:02 AM IST
सार
जामिया नगर में रविवार को 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात करए गए थे। यहां पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। जामिया यूनिवर्सिटी के सामने भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
विज्ञापन
शाहीनबाग
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
किसान आंदोलन की सफलता को देखते हुए दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा प्रदर्शन शाहीनबाग प्रदर्शन फिर से खड़ा हो सकता है। कुछ लोग प्रदर्शन करने की सोच रहे हैं। खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को इस तरह के इनपुट दिए हैं। इस इनपुट के बाद जामिया नगर व शाहीनबाग में जहां प्रदर्शन हुए थे उन जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि जिला डीसीपी का कहना है कि बढ़ते हुए अपराध को काबू करने के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है।
Trending Videos
सीएए व एनआरसी के विरोध में शाहीनबाग में सरिता विहार व कालिंदी कुंज रोड पर प्रदर्शन हुआ था। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में कई जगह प्रदर्शन हुए थे, मगर शाहीनबाग में अभी तक का दूसरा सबसे ज्यादा दिनों तक जारी रहने वाला बड़ा प्रदर्शन हुआ था। महिलाओं की अगुवाई में चलने वाला शाहीन बाग प्रदर्शन 101 दिन चला था। किसान आंदोनल के बाद ये दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा प्रदर्शन है। इस आंदोलन का चेहरा बन गई बिलकिस बानो ने अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया का ध्यान इस आंदोलन की तरफ खींचा। उन्हें 'शाहीन बाग की दादी' के नाम से भी लोग जानते हैं, उनको टाइम मैगजीन ने 2020 के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक नामित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया विभाग से इनपुट मिले हैं कि जिस तरीके से किसान आंदोलन को सफलता मिली है उसे देखते हुए शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों में सुगबुहाट शुरू हो गई है। किसान आंदोलन की सफलता से प्रभावित होकर शाहीनबाग आंदोलन फिर से शुरू हो सकता है। इस इनपुट के बाद शाहीनबाग और जामिया नगर में मौलाना मोहम्मद अली जोहर मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जामिया नगर में रविवार को 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात करए गए थे। यहां पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। जामिया यूनिवर्सिटी के सामने भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस शाहीनबाग के प्रदर्शन स्थल पर कड़ी नजर रखे हुए है और खुफिया विभाग जोर-शोर से सक्रिय हो गया है।
जिला डीसीपी का ये कहना है
दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी ईशा पांडेय का कहना है कि शाहीनबाग व जामिया नगर में अपराध खासकर झपटमारी की वारदातों बढ़ रही है्। इन वारदातों को रोकने के लिए वहां सुरक्षा बढ़ाई गई है।