{"_id":"689c561f1896e058270cf905","slug":"job-amar-ujala-is-giving-great-opportunity-attractive-incentives-along-with-fixed-salary-you-have-to-do-work-2025-08-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"नौकरी: अमर उजाला दे रहा बेहतरीन अवसर, फिक्स वेतन के साथ आकर्षक इंसेंटिव भी; करना होगा ये काम","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
नौकरी: अमर उजाला दे रहा बेहतरीन अवसर, फिक्स वेतन के साथ आकर्षक इंसेंटिव भी; करना होगा ये काम
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Wed, 13 Aug 2025 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार
अमर उजाला अखबर समूह से जुड़ने के लिए युवाओं को अच्छा अवसर दे रहा है। नाैकरी खोज रहे लोगों के लिए ये बढि़या मंच साबित होगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।

Job Opportunity
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला की वाराणसी यूनिट में नौकरी करने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए बेहतरीन अवसर है। इस प्रतिष्ठित अखबार समूह से जुड़कर आप फिक्स वेतन के साथ ही आकर्षक इंसेंटिव भी प्राप्त कर सकते हैं।

Trending Videos
सेल्स की बारीकियां सीखने का मौका भी मिलेगा। अमर उजाला में काम करने का अनुभव भविष्य में फायदेमंद रहेगा। अच्छा काम करने वाले को अमर उजाला के साथ स्थायी तौर पर जुड़ने का मौका मिल सकता है। कार्य का समय सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। स्मार्ट फोन होना अनिवार्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार 13 से 14 अगस्त की सुबह 11 से शाम 5 बजे तक अपना बायोडाटा मोबाइल नंबर 7055598888 पर व्हाट्सएप करें या अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001211166 पर संपर्क करें।