{"_id":"694850b3b37a347d0902cb90","slug":"the-body-of-a-woman-was-found-dumped-in-a-field-after-being-murdered-one-person-has-been-taken-into-custody-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-151175-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: हत्या कर खेत में फेंका महिला का शव मिला, एक हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: हत्या कर खेत में फेंका महिला का शव मिला, एक हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नेबुआ नौरंगिया। थाना क्षेत्र के नौरंगिया-बरंगहा सड़क के किनारे स्थित मोहन पटेल के गन्ने के खेत में रविवार को एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने खेत में शव देख कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज किया। मृतका के पति के मामा के लड़के से पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस ने शव की पहचान 29 नवंबर को लापता हुई सुनैना पत्नी स्व. नेबूलाल निवासी किशुनपुर विजयपुर के रूप में की। परिजनों की शिकायत और गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के समय महिला के परिवार और आसपास के लोगों से जानकारी एकत्र की जा रही है, ताकि हत्या के कारणों और संदिग्धों तक जल्दी पहुंचा जा सके।
घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने महिला के अंगों को एकत्र कर विसरा परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने खेत में शव देख कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज किया। मृतका के पति के मामा के लड़के से पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने शव की पहचान 29 नवंबर को लापता हुई सुनैना पत्नी स्व. नेबूलाल निवासी किशुनपुर विजयपुर के रूप में की। परिजनों की शिकायत और गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के समय महिला के परिवार और आसपास के लोगों से जानकारी एकत्र की जा रही है, ताकि हत्या के कारणों और संदिग्धों तक जल्दी पहुंचा जा सके।
घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने महिला के अंगों को एकत्र कर विसरा परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा।
