{"_id":"694850a39aa1393ea4053496","slug":"30-lakh-rupees-were-grabbed-in-the-name-of-selling-land-a-case-was-registered-on-the-orders-of-the-court-ghaziabad-news-c-139-1-mdr1001-108074-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: जमीन बेचने के नाम पर 30 लाख रुपये हड़पे, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: जमीन बेचने के नाम पर 30 लाख रुपये हड़पे, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, गाजियाबाद
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी ओमपाल से जमीन बेचने के नाम पर तीस लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। भोजपुर के गांव सैदपुर निवासी ओमपाल के अनुसार उन्हें जमीन की आवश्यकता थी। इस संदर्भ में उनकी मुलाकात समीपवर्ती गांव चुड़ियाला निवासी ओमपाल पुत्र बहादुर से हुई। ओमपाल चुड़ियाला ने ओमपाल सैदपुर को बताया कि उसके भतीजे की खरखौदा में जमीन है। जमीन का सौदा 30 लाख रुपये में तय हो गया। ओमपाल सैदपुर ने ओमपाल चुड़ियाला और उसके भतीजे को रकम दे दी। जमीन की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल से संपर्क किया तो जमीन पहले से दो महिलाओं को बेचने की जानकारी मिली। ओमपाल सैदपुर ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर ओमपाल और दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos