{"_id":"68208788d2f938903805cc4c","slug":"cbse-board-results-2025-which-performed-better-kendriya-vidyalaya-or-navodaya-school-know-last-year-results-2025-05-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CBSE Board Results 2025: केंद्रीय विद्यालय या नवोदय स्कूल किसका रिजल्ट बेहतर? जानिए पिछले साल का प्रदर्शन","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
CBSE Board Results 2025: केंद्रीय विद्यालय या नवोदय स्कूल किसका रिजल्ट बेहतर? जानिए पिछले साल का प्रदर्शन
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Mon, 12 May 2025 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार
CBSE Result Analysis: सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 2025 आने के बाद एक बार फिर से यह देखने लायक होगा कि इस साल कौन-सा स्कूल सबसे आगे निकलता है। आइए, जानें कि पिछले साल यानी 2024 में इन प्रतिष्ठित स्कूलों का सीबीएसई परीक्षा परिणाम कैसा रहा था।

सीबीएसई रिजल्ट
- फोटो : Amar Ujala Graphics

विस्तार
CBSE Board Results 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम अब कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट आते ही सबकी नजरें देश के टॉप सरकारी स्कूलों केंद्रीय विद्यालय (KV), जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) और सैनिक स्कूल (Sainik School) के प्रदर्शन पर टिक जाती हैं। ये स्कूल केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास के लिए भी जाने जाते हैं। यही कारण है कि हर साल लाखों अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला इन संस्थानों में करवाने की कोशिश करते हैं।
सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 2025 आने के बाद एक बार फिर से यह देखने लायक होगा कि इस साल कौन-सा स्कूल सबसे आगे निकलता है। आइए, जानें कि पिछले साल यानी 2024 में इन प्रतिष्ठित स्कूलों का CBSE परीक्षा परिणाम कैसा रहा था।
और भी पढ़ें:- CBSE Board Result 2025: रिजल्ट से पहले बड़ा अपडेट! क्या हैं एक्सेस कोड; ऐसे मिलेगी मार्कशीट
विज्ञापन
Trending Videos
सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 2025 आने के बाद एक बार फिर से यह देखने लायक होगा कि इस साल कौन-सा स्कूल सबसे आगे निकलता है। आइए, जानें कि पिछले साल यानी 2024 में इन प्रतिष्ठित स्कूलों का CBSE परीक्षा परिणाम कैसा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
और भी पढ़ें:- CBSE Board Result 2025: रिजल्ट से पहले बड़ा अपडेट! क्या हैं एक्सेस कोड; ऐसे मिलेगी मार्कशीट
CBSE 10th Result 2024: टॉप पर रहे केंद्रीय विद्यालय और नवोदय स्कूल
केंद्रीय विद्यालय (KV) ने कक्षा 10वीं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.09% पास प्रतिशत हासिल किया, जो कि जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के पास प्रतिशत के बिल्कुल बराबर रहा। वहीं सैनिक स्कूलों के लिए सीबीएसई ने अलग से पास प्रतिशत साझा नहीं किया है, लेकिन इन स्कूलों का प्रदर्शन हर बार की तरह इस बार भी उत्कृष्ट और भरोसेमंद माना गया है।और भी पढ़ें:- CBSE Results 2025: डिजिलॉकर पर कैसे पाएं सीबीएसई बोर्ड की मार्कशीट? यहां समझिए स्टेप-बाई-स्टेप पूरी प्रक्रिया
CBSE 12th Result 2024: कांटे की टक्कर
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 में केंद्रीय विद्यालय (KV) और जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। केंद्रीय विद्यालय ने 98.81% पास प्रतिशत के साथ शानदार प्रदर्शन किया, वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय ने 98.90% के साथ थोड़ी बढ़त बनाते हुए बाजी मार ली। दोनों ही स्कूलों ने एक बार फिर यह साबित किया कि सरकारी शिक्षा प्रणाली में भी उत्कृष्टता की कोई कमी नहीं है। दूसरी ओर, सैनिक स्कूलों का पास प्रतिशत भले ही सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं किया गया हो, लेकिन अब तक के रुझानों और प्रतिष्ठा को देखते हुए यह माना जा रहा है कि उनका प्रदर्शन भी बेहद सराहनीय रहा है।केंद्रीय तिब्बती स्कूल का बेहतरीन प्रदर्शन
अन्य सरकारी स्कूलों की तुलना करें तो केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन (CTSA) ने 10वीं कक्षा में 99.23% और 12वीं में 94.40% पास प्रतिशत हासिल कर बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं, सामान्य सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 10वीं में 88.23% और 12वीं में 86.72% रहा, जो अपेक्षाकृत कम है।ये आंकड़े हर साल सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के माध्यम से यह समझने में मदद करते हैं कि देश के टॉप सरकारी स्कूल किस स्तर की शिक्षा दे रहे हैं।