सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Education For Bharat: National Award in Study Abroad - International Test Prep; Apply Now

Education For Bharat: स्टडी अब्रॉड-इंटरनेशनल टेस्ट प्रेप के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार; करें आवेदन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 25 Nov 2025 12:47 PM IST
सार

  • स्टडी अब्रॉड और इंटरनेशनल टेस्ट प्रेप क्षेत्र के श्रेष्ठ संस्थान पा सकते हैं राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार
  • जानें कैसे करना होगा आवेदन, और कहां मिलेगा अवार्ड, क्या है आवेदन की अंतिम तिथि

विज्ञापन
Education For Bharat: National Award in Study Abroad - International Test Prep; Apply Now
Education For Bharat Awards 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Education For Bharat Awards 2025: दुनिया में भारत दूसरा बड़ा देश है जिसके छात्र बड़ी संख्या में शिक्षा के लिए विदेश जाते हैं। यही कारण है कि हर वर्ष लाखों की संख्या(7.6 लाख) में छात्र अमेरिका, यूके, कनाडा, आस्ट्रेलिया, यूरोप और एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेते हैं। ऐसे में जो सबसे जरूरी चीज है। वो है -

Trending Videos
  • सही कोर्स का चयन
  • सही देश का चुनाव
  • टेस्ट प्रेप
  • फाइनेंसिंग
  • वीजा प्रक्रिया
  • अंतरराष्ट्रीय अवसरों की समझ और सबसे महत्वपूर्ण विश्वसनीय मार्गदर्शन 


क्योंकि बिना इन चीजों के हर वर्ष सैकड़ों छात्र ठगे जाते हैं। लेकिन डिजिटल तकनीक की बदौलत आज स्टडी अब्रॉड का बाजार बड़े पैमाने पर पारदर्शिता के साथ फल फूल रहा है। कई कंपनियां, एप, संस्थान छात्रों के विदेश शिक्षा के सपने को बेस्ट स्टडी अब्रॉड प्लेटफॉर्म व बेस्ट इंटरनेशनल टेस्ट प्रेप प्लेटफॉर्म देकर साकार कर रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन


अमर उजाला इस क्षेत्र के टॉप संस्थानों को इन्हीं दोनों श्रेणियों में सम्मानित करने के लिए आवेदन मांग रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसम्बर है। अगर आप भी इस क्षेत्र में बड़ा काम कर रहे हैं तो दी गई दोनों श्रेणियो में जो योग्य हो आप आवेदन कर सकते हैं। 

स्टडी अब्रॉड और ग्लोबल एजुकेशन की श्रेणी निम्न हैं


छात्रों को ग्लोबल दुनिया से जोड़ रहे स्टडी अब्रॉड प्लेटफॉर्म: 
जैसे नीट के बाद एमबीबीएस करना है तो रैंक अच्छी न होने पर आपको भारत में आपके बजट में जब दाखिला नहीं मिलता तो ऐसी कंपनी, एजेंसी, संस्थान या इंस्टीट्यूट विदेश में कम कीमत में एमबीबीएस का दाखिला कराते हैं। 

इसमें सबसे जरूरी है सही जानकारी और विश्वसनीय मार्गदर्शन। क्योंकि ठगी, गलत कोर्स की सलाह, गलत फीस जानकारी, और कमजोर डाक्यूमेंटेशन जैसे मुद्दे हर साल हजारों छात्रों को नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन आज कुछ प्लेटफॉर्मों ने आकर इस एजेंट वाले इकोसिस्टम को पूरी तरह पारदर्शी बनाया है। ऐसे प्लेटफॉर्म जो सुविधाएं देते हैं उनमें कुछ निम्न हैं। 

कोर्स और विश्वविद्यालय चयन

  • AI आधारित मैचिंग टूल्स छात्र की रुचि, बजट, और करियर लक्ष्य के अनुसार सही विकल्प सुझाते हैं।


आवेदन प्रक्रिया

  • एप्लिकेशन फॉर्म, डाक्यूमेंटेशन, स्टेटमेंट ऑफ पर्पस, रेफरेंस लेटर—सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर।


स्कॉलरशिप जानकारी

  • अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप अक्सर छात्रों की पहुंच से दूर रहती हैं। आधुनिक प्लेटफॉर्म इसे सरल और सुलभ बनाते हैं।


एजुकेशन लोन और फाइनेंसिंग 

  • फिनटेक के साथ पार्टनरशिप कर प्लेटफॉर्म छात्रों के लिए शिक्षा ऋण को आसान बनाते हैं।


वीजा गाइडेंस

  • वीजा इंटरव्यू प्रेप, फॉर्म भरना, SOP और रिजेक्शन मैनेजमेंट जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।


विदेश में सेटलमेंट सहायता

  • कुछ प्लेटफॉर्म विदेश पहुंचने के बाद भी मदद प्रदान करते हैं—रहने की जगह, पार्ट टाइम जॉब, कम्युनिटी सपोर्ट आदि।


इन सभी सेवाओं के माध्यम से स्टडी अब्रॉड प्लेटफॉर्म छात्रों को सुरक्षित, विश्वसनीय और डिजिटल रूप से सक्षम प्रक्रिया प्रदान करते हैं। इस तरह की सेवाएं प्रदान कर रहे हर प्लेटफॉर्म के लिए ये कैटेगरी है जिसमें वह आवेदन कर सकते हैं। अमर उजाला स्टडी अब्रॉड को एक नए लेवल पर लेकर आए संस्थानों को एजुकेशन फॉर भारत अवार्ड 2025 में सम्मानित करेगा। 

2. बेस्ट इंटरनेशनल टेस्ट प्रेप प्लेटफॉर्म


वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए छात्रों को तैयार करना
भारत से हर वर्ष करीब 7.6 लाख छात्र विदेश में शिक्षा लेने के लिए जाते हैं। लेकिन विदेश में दाखिला लेने और वहां जाने के बीच छात्रों को IELTS, TOEFL, GRE, GMAT, SAT, DET (Duolingo), PTE जैसी परीक्षाएं देनी होती हैं। तो भारतीय छात्रों के लिए बेस्ट इंटरनेशनल टेस्ट प्रेप प्लेटफॉर्म ढूंढ़ना पहली चुनौती होती है। क्योंकि बिना इन परीक्षाओं के आपको दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलेगा नहीं। 

डिजिटल तकनीक ने यहीं बाजी मार ली है। आज देश में कई ऐसे इंटरनेशनल टेस्ट प्रेप प्लेटफॉर्म चल रहे हैं जिन्हें भारतीय छात्र घर बैठे एक्सेस कर सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म भारतीय छात्रों को घर बैठे 

लाइव क्लासेस

  • अनुभवी इंटरनेशनल ट्रेनर्स छात्रों को टेस्ट स्ट्रेटेजी और तकनीकों का प्रशिक्षण देते हैं।


AI आधारित स्कोर प्रेडिक्शन

  • टेस्ट से पहले ही पता चल जाता है कि अनुमानित स्कोर क्या होगा, और किन हिस्सों में सुधार की आवश्यकता है।


मॉक टेस्ट्स

  • अंतरराष्ट्रीय पैटर्न पर आधारित मॉक टेस्ट छात्रों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव कराते हैं।


पर्सनल फीडबैक

  • Writing, Speaking और Analytical sections में personalised feedback छात्रों के स्कोर को तेजी से सुधारता है।


बोलना-सुनना अभ्यास

  • Language labs और AI speech correction tools छात्रों की क्षमता को कई गुना बढ़ाते हैं।


प्रोग्रेस रिपोर्ट

  • डैशबोर्ड स्कोर, ताकत और कमजोरियों का विस्तृत विश्लेषण देता है।


ऐसे तकनीकों से लाखों छात्रों का भविष्य बदल चुका है। यही कारण है कि आज भारत से अधिक छात्र विदेश जा पा रहे हैं। तो ऐसे प्लेटफॉर्म जो इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Study Abroad और Test Prep अब इसलिये हैं महत्वपूर्ण 

  • AI और टेक आधारित नौकरियों का विस्तार
  • विश्व स्तर पर इंडियन टैलेंट की बढ़ती मांग
  • भारतीय छात्रों के लिए बढ़ते स्कॉलरशिप अवसर
  • भारतीय विश्वविद्यालयों और विदेशी संस्थानों के बीच नए सहयोग
  • छात्रों की बढ़ती आकांक्षा—ग्लोबल exposure, उच्च आय और अंतरराष्ट्रीय करियर

इन सब कारणों से स्टडी अब्रॉड इंडस्ट्री तेज़ी से बढ़ रही है और इसके साथ ही विश्वसनीय और तकनीक-आधारित प्लेटफॉर्मों की भूमिका भी बढ़ गई है।

ये पुरस्कार क्यों आवश्यक हैं?

स्टडी अब्रॉड और टेस्ट प्रेप के क्षेत्र में बहुत काम हो रहा है लेकिन इसमें गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता में भारी अंतर है।

Education for Bharat Awards का उद्देश्य है:

  • उस उत्कृष्ट कार्य को सामने लाना जो लाखों छात्रों का भविष्य बदल रहा है
  • ऐसे संस्थानों को सम्मान देना जो सटीक जानकारी, सही मार्गदर्शन और सुरक्षित प्रक्रिया सुनिश्चित करते हैं
  • तकनीक आधारित नवाचार को मुख्यधारा में लाना
  • छात्रों और अभिभावकों को भरोसेमंद नामों से जोड़ना

कैसे करें आवेदन? 
यदि आप Study Abroad या Test Prep सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं,
अभी अपना नामांकन दर्ज करें...
  • अंतिम तिथि: 2 दिसंबर 2025
  • स्थल: इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली
  • पुरस्कार समारोह आयोजित होने की तिथि : 6 दिसम्बर 2025
अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर 8734879402 पर कॉल कर सकते हैं। 

जूरी सभी नामांकनों की गहन समीक्षा करके सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करेगी, जिन्हें दिया जाएगा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed