Odisha: सेवा नियमों में संशोधन बिल को मंजूरी, ओडिशा में ग्रुप बी-सी पदों पर भर्ती होगी सुगम
Odisha: ओडिशा सरकार ने तीन सेवा-संबंधी नियमों में संशोधन को मंजूरी दे दी। बैठक में 27 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट पेश करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
विस्तार
Odisha: ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य में भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से तीन सेवा-संबंधी नियमों में संशोधन को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसले लिए गए।
ये हैं तीन सेवा नियम
तीन सेवा नियम हैं:
- ग्रुप-बी और ग्रुप-सी विशेषज्ञ पदों और सेवाओं के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा नियम, 2022
- विभिन्न राज्य संवर्ग पदों या सेवाओं के ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा नियम, 2022
- विशेषज्ञ पदों या सेवाओं के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर या समकक्ष भर्ती परीक्षा नियम, 2022 में संशोधन
बैठक में 27 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट पेश करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।