सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Times Higher Ranking BHU ranked fifth in india research quality increased threefold JNU lags behind DU

टाइम्स हायर रैंकिंग: BHU को पांचवां स्थान, शोध गुणवत्ता तीन गुना बढ़ी; रिसर्च इन्वायरमेंट में DU से पीछे JNU

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 10 Oct 2025 06:21 AM IST
विज्ञापन
सार

टीचिंग में आईआईएस को 61.8 अंक और बीएचयू को 49.9 अंक मिले हैं। इसके बाद जेएनयू को टीचिंग में 46 अंक और दिल्ली को 42.9 अंक मिले हैं।

Times Higher Ranking BHU ranked fifth in india research quality increased threefold JNU lags behind DU
BHU - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टाइम्स हायर रैंकिंग में बीएचयू को विश्व में 501-600 रैंक के बीच स्थान बनाकर देश में पांचवां सर्वश्रेष्ठ बनने में कामयाब हुआ है। भारत में टॉप का चुके इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को 201-250 रैंक श्रेणी में शामिल किया गया है। 

Trending Videos


वहीं दिल्ली का जामिया मिलिया विवि तीसरी रैंक मिली है। जबकि जेएनयू को 801–1000 और दिल्ली विवि को 601–800 रैंक श्रेणी में बीएचयू से भी नीचे स्थान मिला है। लेकिन बीएचयू में शोध की गुणवत्ता बीते आठ साल में तीन गुना ज्यादा बढ़ी है, हालांकि रिसर्च एनवार्यन्मेंट में करीब 15 फीसदी का उछाल आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


टाइम्स रैंकिंग के अनुसार, पांचवीं रैंक पर बीएचयू और पहली रैंक लाने वाले आईआईएस के रिसर्च एनवार्यनमेंट में करीब 40 अंकों का अंतर है। बीएचयू को रिसर्च में 18 अंक मिले हैं, जबकि आईआईएस को 56.9 अंक दिया गया है। 

वहीं रिसर्च एनवार्यनमेंट बीएचयू से काफी बेहतर प्रदर्शन नीचे वाले विश्वविद्यालयों में जेएनयू का 24.4 अंक और डीयू का 29.7 अंक तक है। हालांकि 67.8 अंक पाकर रिसर्च क्वालिटी के मामले में बीएचयू ने इस श्रेणी के टॉपर 56.9 अंक पाए आईआईएस को भी पीछे छोड़ दिया है।

26.4 से बढ़कर 67.8 अंक पहुंचा रिसर्च क्वालिटी का स्कोर
आठ साल पहले 2018 में बीएचयू को रिसर्च एनवायॅन्मेंट में 15.5 अंक था, जिसमें अब तक ढाई अंकों की बढ़ोतरी हुई है। वहीं आठ साल में रिसर्च क्वालिटी के मामले में बड़ी उछाल देखने को मिली है। 2018 में बीएचयू को 26.4 अंक मिला था जो कि इस साल 67.8 अंक पर आ गया है। यानी कि शोध की गुणवत्ता में तीन गुना ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली।

जेएनयू-डीयू की रिसर्च क्वालिटी बीएचयू से नीचे
जेएनयू और डीयू की रिसर्च क्वालिटी बीएचयू से भी 19 और 21 अंक नीचे है। बीएचयू को ओवरऑल श्रेणी में 43.6 से लेकर 46.1 अंक स्कोर मिला है। टीचिंग में 49.9 अंक, इंडस्ट्री में 31 अंक और अंतरराष्ट्रीय आउटलुक में 27.6 अंक स्कोर प्राप्त हुआ है। दूसरी ओर जेएनयू को रिसर्च क्वालिटी में 48.5 अंक, इंडस्ट्रीज में 39.5 अंक और इंटरनेशनल आउटलुक में 24 अंक स्कोर प्राप्त हुआ है। दिल्ली विवि को ओवरऑल में 39.0–43.5 अंक, रिसर्च क्वालिटी में 45.8 अंक, इंडस्ट्रीज में 53.6 और आउटलुक में 24.7 अंक स्कोर मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed