सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Election ›   Lok Sabha ›   Kapil Sibal Lok Sabha Elections 2024 PM Modi Issue he stands for at core in issues

Kapil Sibal: 'लोकसभा चुनाव के केंद्र में केवल PM, मुद्दे भी वही तय करेंगे'; पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति भास्कर Updated Sun, 10 Mar 2024 04:41 PM IST
सार

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का मानना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में मुद्दे वही प्रमुख होंगे, जिसे पीएम मोदी उछालेंगे। उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव में बड़ा मुद्दा होंगे।

विज्ञापन
Kapil Sibal Lok Sabha Elections 2024 PM Modi Issue he stands for at core in issues
कपिल सिब्बल (फाइल) - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार में मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सबसे बड़ा मुद्दा हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदाताओं को वही मुद्दे प्रभावित करेंगे, जिसे पीएम मोदी चुनेंगे। सिब्बल ने कहा कि चुनाव के केंद्र में पीएम मोदी होंगे और वह देश के लोगों की भलाई के लिए क्या सोचते हैं, यही चुनावी विषय होगा। उन्होंने कहा कि देश के सामने प्रमुख और ज्वलंत मुद्दों पर तत्काल काम किए जाने की जरूरत है, जनता को यह भरोसा दिलाने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन- INDIA को एक संयुक्त विजन डॉक्यूमेंट पेश करना चाहिए। 
Trending Videos


उन्होंने फिल्मी अंदाज में एक डायलॉग का अंश इस्तेमाल करते हुए कहा, उन्हें नहीं पता कि पिक्चर अभी बाकी है या नहीं, लेकिन फिलहाल जो पिक्चर चल रही है, वह देश के लिए ठीक नहीं है। रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में सिब्बल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'जहां तक नीतीश का सवाल है, आज देश की राजनीति की प्रकृति में जो हो रहा है, दल बदलने का फैसला इन्हीं घटनाओं की परिणति है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


सिब्बल ने विपक्षी गठबंधन- INDIA के राह भटकने की सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, वर्तमान सियासी माहौल में कोई किसी पर भरोसा नहीं करता। राजनीति का इतना निचले स्तर पर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कई लोगों के दल बदलने की खबरें सामने आ चुकी हैं। नेता किन कारणों से पार्टी बदल रहे हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसी राजनीति फलती-फूलती रहेगी, निचले पायदान पर खड़े लोगों तक वास्तविक लाभ नहीं पहुंचेगा।

गौरतलब है कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) में शामिल कई पार्टियां अलग हो चुकी हैं। ऐसे में विपक्षी गठबंधन में बिखराव का सीधा लाभ भाजपा नीत एनडीए को मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस में शामिल दल भाजपा को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखते हैं, इस बात पर भरोसा दिखाते हुए सिब्बल ने कहा कि किसी निर्वाचन क्षेत्र में विपक्ष किस तरह के उम्मीदवारों को खड़ा करता है और जनता के बीच कैसा नैरेटिव पेश किया जाता है, राजनीतिक लड़ाई इसी आधार पर लड़ी जाएगी।

विपक्षी दलों के बीच सीटों का बंटवारा जल्द पूरा होने का भरोसा व्यक्त करते हुए सिब्बल ने कहा कि उन्हें एक साथ मिलकर नैरेटिव गढ़ना होगा। ऐसे मुद्दे उठाने होंगे, जिनके आधार पर वे आगामी चुनाव में सत्ताधारी पार्टी / गठबंधन के खिलाफ वोट करने के लिए राजी कर सकें। नैरेटिव पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। सिब्बल ने जोर देकर कहा कि INDIA को भविष्य के लिए ऐसे दृष्टिकोण की जरूरत है जो भाजपा से बिल्कुल अलग हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed