{"_id":"665e5ca05b2c1b63700d7fe3","slug":"lok-sabha-elections-2024-adr-report-2572-candidates-millionaires-and-criminal-cases-against-1643-candidates-2024-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"ADR Report: 2,572 लोकसभा प्रत्याशी करोड़पति, 1,643 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज","category":{"title":"Lok Sabha","title_hn":"लोकसभा","slug":"lok-sabha"}}
ADR Report: 2,572 लोकसभा प्रत्याशी करोड़पति, 1,643 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Tue, 04 Jun 2024 05:45 AM IST
सार
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे कुल 8,360 में 8,337 प्रत्याशियों का विश्लेषण किया। इनमें से 2572 प्रत्याशी करोड़पति हैं। जबकि 1643 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
विज्ञापन
ईवीएम (सांकेतिक)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
18वीं लोकसभा के लिए चुनाव लड़ने वाले 2,572 उम्मीदवार करोड़पति हैं और 1,643 उम्मीदवारों के खिलाफ कोई न कोई आपराधिक मामला चल रहा है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने कुल 8,360 में 8,337 का विश्लेषण कर यह आंकड़ा जारी किया है।
Trending Videos
एडीआर के मुताबिक, 20 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जो 2019 में 19 फीसदी, 2014 में 17 फीसदी और 2009 में 15 फीसदी से वृद्धि को दर्शाता है। 1,643 उम्मीदवारों में से 1,191 (14 फीसदी) पर दुष्कर्म, हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित गंभीर आपराधिक आरोप हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या में भी वृद्धि
एडीआर के मुताबिक चुनाव लड़ने वालों में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ी है। कुल उम्मीदवारों में से 31 फीसदी यानी 2,572 उम्मीदवार करोड़पति हैं। यह पिछले चुनावों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है। प्रत्येक उम्मीदवार की औसत संपत्ति 6.23 करोड़ रुपये है, जो चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बीच काफी धन को दर्शाती है।