सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Akshay Kumar Cut John Abraham Role In Garam Masala Now Priyadarshan Reveals The Truth Give Update On Haiwaan

अक्षय ने ‘गरम मसाला’ में कटवाया जॉन अब्राहम का रोल? प्रियदर्शन ने बताया सच; ‘हैवान’ और ‘भूत बंगला’ पर की बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 08 Nov 2025 09:07 AM IST
सार

Priyadarshan On Akshay Kumar: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन जल्द ही ‘हैवान’ और ‘भूत बंगला’ जैसी दो फिल्में लेकर आ रहे हैं। अब इस बीच प्रियदर्शन ने 2005 की अपनी फिल्म ‘गरम मसाला’ को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि क्या फिल्म में अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम का रोल कटवाया था?

विज्ञापन
Akshay Kumar Cut John Abraham Role In Garam Masala Now Priyadarshan Reveals The Truth Give Update On Haiwaan
प्रियदर्शन, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिग्गज निर्देशक प्रियदर्शन अपनी आगामी फिल्मों ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इन दोनों ही फिल्मों में वो अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं। अक्षय और प्रियदर्शन की एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी हिट रही है। दोनों जब-जब साथ में आए हैं, तो फिल्म सफल रही है। इस बीच प्रियदर्शन ने अपनी सफल फिल्म ‘गरम मसाला’ को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने उन चर्चाओं पर भी प्रतिक्रिया दी, जिनमें कहा जाता है कि अक्षय कुमार ने फिल्म में जॉन अब्राहम का रोल कटवा दिया था।

Trending Videos

प्रियदर्शन ने खबरों को बताया बकवास
द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान प्रियदर्शन ने ‘गरम मसाला’ में अक्षय के कहने पर जॉन के रोल को कम किए जाने की खबरों का खंडन किया। निर्देशक ने कहा कि यह सब बकवास है। क्या आपको लगता है कि अक्षय को किसी भी एक्टर को लेकर इनसिक्योर होने की जरूरत है? ऐसी अफवाहें उनकी छवि खराब करने के लिए फैलाई गई हैं। अक्षय अपनी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और टैलेंट की बदौलत इतने लंबे समय तक टिके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रियदर्शन ने की अक्षय की तारीफ
फिल्म में अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफ करते हुए प्रियदर्शन ने कहा कि वह हंसी से लोटपोट कर देने वाले थे। हेरा फेरी के बाद एक बार फिर अक्षय ने मेरे निर्देशन में अपनी कॉमिक टाइमिंग दिखाई और दर्शकों को यह बहुत पसंद आई। निजी तौर पर मुझे लगता है कि ‘गरम मसाला’ में अक्षय की कॉमिक टाइमिंग ‘हेरा फेरी’ जितनी ही अच्छी थी। अपनी आने वाली दो फिल्मों में अक्षय के साथ काम करने के बारे में निर्देशक ने बताया कि अक्षय ‘भूत बंगला’ में बेहद फनी और ‘हैवान’ में काफी गंभीर हैं।


यह खबर भी पढ़ेंः अपने बच्चों को लेकर क्यों चिंतित हैं करण जौहर? खुद के बचपन के ट्रॉमा को किया याद; सोशल मीडिया पर कही यह बात

2005 में रिलीज हुई थी ‘गरम मसाला’
प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित ‘गरम मसाला’ 2005 में रिलीज हुई थी। इस कॉमेडी-ड्रामा में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, परेश रावल और राजपाल यादव प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी दो फोटोग्राफर दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। इनकी बेपरवाह जीवनशैली तब अस्त-व्यस्त हो जाती है, जब वे एक-दूसरे की जानकारी के बिना कई गर्लफ्रेंड्स के साथ समय बिताते हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed