‘रणवीर शानदार और अक्षय खन्ना करिश्माई’, अल्लू अर्जुन ने किया ‘धुरंधर’ का रिव्यू; आदित्य धर को लेकर कही यह बात
Allu Arjun Review Dhurandhar: ‘धुरंधर’ को न सिर्फ आम दर्शक बल्कि बड़े से बड़े सितारे भी काफी पसंद कर रहे हैं। अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ‘धुरंधर’ देखी है। जानिए अल्लू अर्जुन को कैसी लगी फिल्म और उन्होंने दी क्या प्रतिक्रिया…
विस्तार
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों छाई हुई है। एक ओर जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर फिल्म को सेलेब्स से भी लगातार प्रशंसा मिल रही है। अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और विक्की कौशल जैसे सितारों के बाद अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ‘धुरंधर’ की प्रशंसा की है। अल्लू अर्जुन ने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना समेत फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू की सराहना की है।
फिल्म की पूरी कास्ट को सराहा
‘धुरंधर’ देखने के बाद अल्लू अर्जुन ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू किया है। अल्लू अर्जुन ने फिल्म को शानदार बताते हुए लिखा, ‘मैंने अभी धुरंधर देखी। बेहतरीन अभिनय, उत्कृष्ट तकनीकी पहलुओं और शानदार संगीत से भरपूर एक शानदार फिल्म। मेरे भाई रणवीर सिंह की दमदार एक्टिंग, उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से पूरी फिल्म को हिला दिया। अक्षय खन्ना का करिश्माई व्यक्तित्व और संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अन्य सभी कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस। सारा अर्जुन की एक्टिंग भी प्यारी है।’
Just watched #Dhurandhar. A brilliantly made film filled with fine performances, the finest technical aspects, and amazing soundtracks.
Magnetic presence by my brother @RanveerOfficial, he rocked the show with his versatility.
Charismatic aura by #AkshayeKhanna ji, and the… — Allu Arjun (@alluarjun) December 12, 2025
आदित्य धर ने दिखाया अपना जलवा
अल्लू अर्जुन ने सिर्फ फिल्म की कास्ट की ही नहीं बल्कि क्रू मेंबर्स और टेक्नीशियंस की भी जमकर तारीफ की। अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि पूरी टीम को बधाई। सभी तकनीशियन, कलाकार, क्रू, ज्योति देशपांडे और जियो स्टूडियोज सभी को बधाई। अंत में फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की प्रशंसा करते हुए अल्लू अर्जुन ने लिखा, ‘इस फिल्म के कैप्टन प्रतिभाशाली और शानदार फिल्ममेकर आदित्य धर, आपने एक कुशल फिल्म निर्माता के रूप में अपना पूरा जलवा दिखाया है।’ इसके साथ ही लोगों से फिल्म देखने की अपील करते हुए अल्लू अर्जुन ने अंत में कहा कि मुझे यह फिल्म बेहद पसंद आई है। जाइए और इस फिल्म का आनंद लीजिए।
सात दिनों में 200 करोड़ के पार हुई ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ की बात करें तो फिल्म सात दिनों में 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए हुए है। इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.