Four More Shots Please 4: खुद को सुधारने निकलीं चारों लड़कियां, फोर मोर शॉट्स प्लीज के चौथे सीजन का आया ट्रेलर
Four More Shots Please Season 4 Trailer: ओटीटी की फेमस सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अमेजन की इस सीरीज में इस बार पहले से कहानी और ज्यादा इंटेंस हो गई है।
विस्तार
ट्रेलर में क्या-कुछ दिखा?
अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 दिसंबर को स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में सिद्धि, उमंग, दामिनी और अंजना अपने जीवन के उस मोड़ पर खड़ी नजर आती हैं जहां उन्हें यह स्वीकार करना पड़ता है कि अब बदलाव जरूरी है। ट्रेलर में चारों दोस्त खुद को सुधारने के लिए छह महीनों की चुनौती लेती दिखती हैं- कोई बचकानापन छोड़ना चाहता है, कोई रिश्तों को जल्दबाजी में गंभीर रूप देने की आदत से बाहर निकलना, कोई समाज के टैग से मुक्त होना चाहती है, तो कोई अपने अंदर छिपे आत्म-आलोचना के चक्र से निकलने की कोशिश करती है।
यह खबर भी पढ़ें: OTT Releases: सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर कॉमेडी-रोमांस तक, ओटीटी पर रिलीज हुआ एंटरटेनमेंट का सुपरडोज
पहले से ज्यादा इंटेंस है कहानी
इस बार कहानी में ड्रामा तो है ही, लेकिन उससे कहीं ज्यादा है भावनात्मक सफर। ट्रेलर के शुरुआती फ्रेम से ही साफ हो जाता है कि अपनी सभी कमियों और खूबियों के साथ ये चारों महिलाएं एक-दूसरे की ताकत हैं। हर सीजन की मूल आत्मा यानी कि दोस्ती-इस बार और गहरे रूप में सामने आती है।
निर्देशन की कमान अरुणिमा शर्मा और नेहा पारती के हाथ
सीरीज की रचनात्मक टीम में रंगीता और इशिता प्रितिश नंदी एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ दिखाती हैं। निर्देशन की कमान अरुणिमा शर्मा और नेहा पारती मटियानी ने संभाली है, जबकि कहानी देविका भगत और संवाद इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं। किरदारों को गहराई देने में कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, बानी जे और मानवी गागरो की परफॉर्मेंस हमेशा की तरह प्रभावी नजर आती है। इनके अलावा मिलिंद सोमन, राजीव सिद्धार्थ, अनकुर राठी और लीसा रे जैसे कलाकार भी कहानी को मजबूती देते हैं।
2019 में सीरीज का पहला पार्ट
साल 2019 में शुरू हुई यह सीरीज भारतीय ओटीटी पर महिला-मित्रता का सबसे सफल प्रतिनिधित्व मानी जाती है। हर सीजन में चारों महिलाओं के जीवन में नए मोड़ आते रहे- करियर चुनौतियां, रिश्तों की पेचीदगियां, सामाजिक दबाव और निजी डर। चौथा सीजन इन्हीं अनुभवों को समेटते हुए एक इमोशनल एंडिंग का वादा करता है।