सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   four more shots please season 4 final trailer release date friendship drama amazon prime video december 2025

Four More Shots Please 4: खुद को सुधारने निकलीं चारों लड़कियां, फोर मोर शॉट्स प्लीज के चौथे सीजन का आया ट्रेलर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 12 Dec 2025 01:00 PM IST
सार

Four More Shots Please Season 4 Trailer: ओटीटी की फेमस सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अमेजन की इस सीरीज में इस बार पहले से कहानी और ज्यादा इंटेंस हो गई है।

विज्ञापन
four more shots please season 4 final trailer release date friendship drama amazon prime video december 2025
फोर मोर शॉट्स सीजन 4 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओटीटी की लोकप्रिय महिला-केंद्रित सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' एक बार फिर अपने दर्शकों से मुखातिब होने को तैयार है। चौथा और फाइनल सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इसे देखकर साफ हो जाता है कि इस बार कहानी सिर्फ ग्लैमरस नाइट-लाइफ, रिश्तों और दिल टूटने तक सीमित नहीं रहने वाली, बल्कि इस बार बात पर्सनल लड़ाइयों तक जा पहुंची है। इस बार ट्रेलर में काफी कुछ खास देखने को मिलेगा। 
Trending Videos


ट्रेलर में क्या-कुछ दिखा? 
अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 दिसंबर को स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में सिद्धि, उमंग, दामिनी और अंजना अपने जीवन के उस मोड़ पर खड़ी नजर आती हैं जहां उन्हें यह स्वीकार करना पड़ता है कि अब बदलाव जरूरी है। ट्रेलर में चारों दोस्त खुद को सुधारने के लिए छह महीनों की चुनौती लेती दिखती हैं- कोई बचकानापन छोड़ना चाहता है, कोई रिश्तों को जल्दबाजी में गंभीर रूप देने की आदत से बाहर निकलना, कोई समाज के टैग से मुक्त होना चाहती है, तो कोई अपने अंदर छिपे आत्म-आलोचना के चक्र से निकलने की कोशिश करती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)




यह खबर भी पढ़ें: OTT Releases: सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर कॉमेडी-रोमांस तक, ओटीटी पर रिलीज हुआ एंटरटेनमेंट का सुपरडोज

पहले से ज्यादा इंटेंस है कहानी 
इस बार कहानी में ड्रामा तो है ही, लेकिन उससे कहीं ज्यादा है भावनात्मक सफर। ट्रेलर के शुरुआती फ्रेम से ही साफ हो जाता है कि अपनी सभी कमियों और खूबियों के साथ ये चारों महिलाएं एक-दूसरे की ताकत हैं। हर सीजन की मूल आत्मा यानी कि दोस्ती-इस बार और गहरे रूप में सामने आती है।

निर्देशन की कमान अरुणिमा शर्मा और नेहा पारती के हाथ
सीरीज की रचनात्मक टीम में रंगीता और इशिता प्रितिश नंदी एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ दिखाती हैं। निर्देशन की कमान अरुणिमा शर्मा और नेहा पारती मटियानी ने संभाली है, जबकि कहानी देविका भगत और संवाद इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं। किरदारों को गहराई देने में कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, बानी जे और मानवी गागरो की परफॉर्मेंस हमेशा की तरह प्रभावी नजर आती है। इनके अलावा मिलिंद सोमन, राजीव सिद्धार्थ, अनकुर राठी और लीसा रे जैसे कलाकार भी कहानी को मजबूती देते हैं।

2019 में सीरीज का पहला पार्ट 
साल 2019 में शुरू हुई यह सीरीज भारतीय ओटीटी पर महिला-मित्रता का सबसे सफल प्रतिनिधित्व मानी जाती है। हर सीजन में चारों महिलाओं के जीवन में नए मोड़ आते रहे- करियर चुनौतियां, रिश्तों की पेचीदगियां, सामाजिक दबाव और निजी डर। चौथा सीजन इन्हीं अनुभवों को समेटते हुए एक इमोशनल एंडिंग का वादा करता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed