सिर मुंडवाकर लड़ने पहुंचे विद्युत जामवाल, लुक देखकर खुली रह जाएंगी आंखें; हॉलीवुड की इस फिल्म में हुई एंट्री
Vidyut Jammwal in Street Fighter: विद्युत जामवाल की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ से एक्टर का फर्स्ट लुक सामने आया है। जानिए किस अंदाज में नजर आएंगे विद्युत जामवाल…
विस्तार
विद्युत जामवाल फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ से हॉलीवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं। अब फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया है। अपने फर्स्ट लुक में विद्युत बाल्ड लुक में काफी दमदार नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक रिवील होते ही सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है।
बाल्ड लुक में नजर आए विद्युत
लोकप्रिय वीडियो गेम पर आधारित फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में विद्युत जामवाल योगी धल्सिम की भूमिका में नजर आएंगे। अब उनका पहला लुक सामने आया है। इस लुक में विद्युत बाल्ड (गंजे) नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुक में विद्युत मार्शल आर्ट की एक पोजिशन में नजर आ रहे हैं। वो हाथों, पैरों, गले और कानों में अजीब से भारी आभूषण पहने हुए हैं। सिर और चेहरे पर लाल रंग से लाइनें भी बनी हुई हैं। विद्युत का फर्स्ट लुक काफी आकर्षक लग रहा है। 'स्ट्रीट फाइटर' 16 अक्तूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
किताओ सकुराई ने किया है निर्देशन
कैपकॉम के वीडियो गेम से प्रेरित ‘स्ट्रीट फाइटर’ का निर्देशन ‘बैड ट्रिप’ और ‘आर्डवार्क’ के निर्देशक किताओ सकुराई ने किया है। फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा नोआ सेंटिनियो केन मास्टर्स के रूप में, एंड्रयू कोजी रयू के रूप में, कैलिना लियांग चुन-ली के रूप में, रोमन रेन्स अकुमा के रूप में, डेविड डस्टमाल्चियन एम. बाइसन के रूप में, WWE स्टार कोडी रोड्स गाइल के रूप में, एंड्रयू शुल्ज डैन हिबिकी के रूप में, एरिक आंद्रे डॉन सौवेज के रूप में, कर्टिस '50 सेंट' जैक्सन बैलरोग के रूप में और जेसन मोमोआ ब्लैंका के रूप में शामिल हैं। फिल्म में ओरविल पेक वेगा के रूप में, ओलिवियर रिचटर्स जागिफ के रूप में, हिरूकी गोटो ई. होंडा के रूप में, रायना वैलैंडिंगम जूली के रूप में, अलेक्जेंडर वोल्कानोव्स्की जो के रूप में, काइल मूनी मार्विन के रूप में और मेल जार्नसन कैमी के रूप में भी नजर आएंगे।
ऐसी है फिल्म की कहानी
1993 में आधारित यह फिल्म आगामी विश्व योद्धा टूर्नामेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके लिए स्ट्रीट फाइटर्स रयू और केन मास्टर्स को रहस्यमयी चुन-ली द्वारा भर्ती किया जाता है। यह लड़ाई इन लड़ाकों को उनके अतीत के बुरे अनुभवों से भी लड़ने के लिए मजबूर करती है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.