Zubeen Garg: जुबीन गर्ग मौत मामले में आज दायर होगी चार्जशीट, एसआईटी की टीम अदालत में रखेगी पक्ष
Zubeen Garg SIT Chargesheet: लोकप्रिय सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में एसआईटी की टीम आज यानी शुक्रवार को चार्जशीट दायर करने वाली है। केस से जुड़े अब तक कई खुलासे हो चुके हैं।
विस्तार
अदालत में पक्ष रखेगी एसआईटी की टीम
जुबीन गर्ग केवल एक गायक नहीं थे- वो असम की सांस्कृतिक पहचान थे। उनके 53वें जन्मदिन पर पूरा राज्य भावनाओं में डूबा दिखाई दिया था। जन्मदिन श्रद्धांजलियों के बीच यह उम्मीद भी थी कि न्याय की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़े। इस बीच असम सरकार और पुलिस प्रशासन पर लगातार दबाव भी बढ़ रहा था। यही वजह है कि राज्यभर में दर्ज हुए 60 से अधिक FIR के आधार पर CID के तहत बनी SIT ने जांच की कमान संभाली और अब अदालत में अपना पक्ष पेश करने को तैयार है।
#WATCH | Guwahati, Assam: The Special Investigation Team (SIT) of Assam police will submit the chargesheet in connection with Zubeen Garg's death case before the court today
SIT Chief and Special DGP (CID) Munna Prasad Gupta told ANI that, in connection with the Zubeen Garg… pic.twitter.com/0DYN6ULliv— ANI (@ANI) December 12, 2025
यह खबर भी पढ़ें: सलमान खान और जॉनी डेप को एकसाथ देख फैंस हुए उत्साहित; बोले- ‘एक फ्रेम में दो लीजेंड्स, इसे कहते हैं औरा’
सात आरोपियों को किया था गिरफ्तार
जांच के दौरान सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से पांच बक्सा जिले की जिला जेल में बंद हैं, जबकि दो को दीमा हसाओ के हाफलोंग सब-जेल में रखा गया है। SIT की ओर से इन्हीं आरोपियों की भूमिका, घटनाक्रम और तकनीकी सबूतों का विस्तृत विवरण चार्जशीट में शामिल किया गया है।
हिमंत बिस्वा सरमा ने दिलाया भरोसा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चार्जशीट दाखिल होने से पहले कहा कि पुलिस की भूमिका अब लगभग पूर्ण हो चुकी है और शुक्रवार से यह केस अदालत के दायरे में प्रवेश करेगा। उन्होंने जनता से न्याय प्रणाली पर भरोसा रखने की अपील करते हुए कहा कि 'दोषी को सजा अवश्य मिलेगी, अदालत न्याय करेगी।' उनके इस बयान ने राज्यभर में उम्मीद जगाई है कि लंबी जांच के बाद अब सच सामने आने के रास्ते खुलेंगे।
जांच से जुड़े सभी पहलु दस्तावेजों में शामिल
एसआईटी प्रमुख और स्पेशल DGP (CID) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने पुष्टि की कि जांच से जुड़े सभी पहलुओं को दस्तावेजों में शामिल कर लिया गया है और रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश की जाएगी। जांच के दौरान विदेश में हुए हादसे से जुड़े तथ्य, सिंगापुर में चिकित्सा संबंधी रिपोर्टें, घटनास्थल की सटीक परिस्थितियाँ और डिजिटल साक्ष्य अहम बिंदु रहे।
जुबीन गर्ग की मौत ने न सिर्फ कलाकार जगत बल्कि पूरे राज्य को झकझोर दिया था। उनकी लोकप्रियता असम के हर कोने में फैली हुई थी और यही वजह है कि उनकी मौत को लेकर उठे संदेहों ने जनभावनाओं को तीव्र कर दिया।