सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   ott releases this week single papa saali mohabbat radhika apte kunal khemu

OTT Releases: सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर कॉमेडी-रोमांस तक, ओटीटी पर रिलीज हुआ एंटरटेनमेंट का सुपरडोज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 12 Dec 2025 12:17 PM IST
सार

OTT Releases This Weekend: ओटीटी दर्शकों के लिए ये वाला वीकेंड काफी खास साबित होने वाला है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग जोनर की फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। शुक्रवार को किन-किन फिल्मों और सीरीज ने दस्तक दी, चलिए जानते हैं।

विज्ञापन
ott releases this week single papa saali mohabbat radhika apte kunal khemu
ओटीटी रिलीज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिसंबर का दूसरा शुक्रवार ओटीटी दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। साल के आखिर में जहां प्लेटफॉर्म्स अपनी सबसे मजबूत लाइनअप सामने ला रहे हैं, वहीं 12 दिसंबर 2025 को एक ही दिन में पांच दमदार रिलीज ने वीकेंड को पहले से एक्साइटेड बना दिया है। नेटफ्लिक्स से लेकर जी 5 और जियो हॉटस्टार तक- हर प्लैटफॉर्म ने ऐसा कंटेंट पेश किया है जो मनोरंजन के अलग-अलग टेस्ट को पूरा करता है। सस्पेंस, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा, इमोशन्स और रोमांच- इस बार की लिस्ट में सबकुछ देखने को मिल रहा है।

Trending Videos

ott releases this week single papa saali mohabbat radhika apte kunal khemu
वेक अप डेड मैन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री - फोटो : एक्स
वेक अप डेड मैन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री
डेनियल क्रेग की वापसी के साथ नाइव्स आउट सीरीज का नया अध्याय दर्शकों में रोमांच भरने के लिए तैयार है। यह कहानी एक ऐसे धार्मिक समुदाय में होने वाली हत्या के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो पहली नजर में भले ही शांत दिखे, लेकिन भीतर कई रहस्यों को छिपाए बैठा है। जासूस बेनोइट ब्लांक इस बार एक युवा पादरी के साथ मिलकर उस पहेली को सुलझाने निकलता है जो असंभव लगती है। अनोखे किरदार, तनाव और चौंका देने वाले मोड़ों के कारण यह फिल्म मिस्ट्री प्रेमियों के लिए परफेक्ट वॉच है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ott releases this week single papa saali mohabbat radhika apte kunal khemu
सिंगल पापा - फोटो : एक्स
सिंगल पापा
हल्की-फुल्की कॉमेडी और इमोशनल टच चाहने वालों के लिए यह नई सीरीज काफी अच्छी साबित होने वाली है। कुणाल खेमू एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं, जिसकी जिंदगी तलाक के बाद अचानक करवट लेती है- जब वह एक बच्चे को गोद ले लेता है। बेपरवाह और बचकाने स्वभाव वाला गौरव गेहलोत जब पेरेंटिंग की जिम्मेदारियों में घिरता है, तो परिवार की प्रतिक्रियाएं और हालात मजेदार भी बनते हैं और भावुक भी। रिश्तों, जिम्मेदारियों और नए आरंभ की यह कहानी दिल को छूने वाली है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है।

ott releases this week single papa saali mohabbat radhika apte kunal khemu
कांता - फोटो : एक्स
कांता
1950 के दशक का मद्रास, बदलते सामाजिक ढांचे का दौर और उसके बीच पैदा हुआ रचनात्मक तनाव- ‘कांता’ अपनी पृष्ठभूमि और प्रस्तुति के कारण एक अलग ही दुनिया में ले जाती है। दुलकर सलमान, राणा दग्गुबाती और समर्थ कलाकारों की टोली इस पीरियड मिस्ट्री को ऊंचाई देती है। फिल्म उद्योग की प्रतिस्पर्धा से शुरू होने वाली कहानी जल्द ही एक स्याह मोड़ लेती है जब हत्या की गुत्थी खुलती है। विंटेज अंदाज और रहस्य का मिश्रण इसे विशेष बनाता है। ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर आई है। 

ott releases this week single papa saali mohabbat radhika apte kunal khemu
साली मोहब्बत - फोटो : एक्स
साली मोहब्बत
टिस्का चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह क्राइम ड्रामा भावनाओं, विश्वासघात और रहस्यों का जाल है। एक साधारण गृहिणी स्मिता का जीवन दोहरे खून के बाद पूरी तरह बिखर जाता है। दोस्तों के बीच सुनाई गई उसकी कहानी कब हकीकत से टकराने लगती है, यह दर्शक को अंत तक बांधे रखता है। मनोवैज्ञानिक तनाव, रिश्तों में दरार और इंसानी कमजोरियों को बेहद गहराई से दिखाया गया है। यह उन दर्शकों के लिए है जो कहानियों में भावनाओं की तहें तलाशते हैं। ये फिल्म जी 5 पर आई है। 

ott releases this week single papa saali mohabbat radhika apte kunal khemu
द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली - फोटो : एक्स
द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली
परिवार, टकराव और हंसी से भरी यह कहानी एक लेखिका के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लेखन कार्य को पूरा करना है और ठीक उसी वक्त घर में कोहराम मचा हुआ है। बहु-पीढ़ियों वाले इस परिवार में हर सदस्य अपना संघर्ष लेकर खड़ा है। हास्य और भावनाओं के बीच संतुलन बनाती यह सीरीज परिवार की जटिलताओं और खूबसूरती, दोनों को बारीकी से पकड़ती है। ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed