विजय दिवस पर दिखेगा पराक्रम, 16 दिसंबर को रिलीज होगा 'बॉर्डर 2' का टीजर; मेकर्स ने जारी किया नया पोस्टर
Border 2 Teaser Release Date: मच अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीजर रिलीज की डेट सामने आ गई है। इसे विजय दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसके साथ मेकर्स ने नया पोस्टर भी जारी किया है।
विस्तार
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म के टीजर रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। साल 2026 की मच अवेटेड फिल्मों में शामिल ‘बॉर्डर 2’ का टीजर 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
नए पोस्टर में दिखी चारों किरदारों की झलक
टीजर की रिलीज डेट घोषित करते हुए मेकर्स की ओर से फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया गया है। इस पोस्टर में फिल्म के चारों नायक सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। अलग-अलग जारी किए गए किरदारों के पोस्टर्स के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह पैदा हो गया है। अब मेकर्स ने एक साथ चारों किरदारों की झलक दिखाई है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह और भी बढ़ गया है। फैंस अब बेसब्री से इस वॉर ड्रामा का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
‘बॉर्डर’ का सेकेंड पार्ट है ‘बॉर्डर 2’
यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सेकेंड पार्ट है। जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। सनी देओल पहले पार्ट का भी हिस्सा थे। उनके अलावा बाकी पूरी कास्ट इस बार नई है। हालांकि, ‘बॉर्डर 2’ की कहानी को लेकर अभी कंफर्म नहीं है। लेकिन दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘संदेसे आते हैं’ को किया जाएगा रीक्रिएट
‘बॉर्डर 2’ में ‘बॉर्डर’ फिल्म के लोकप्रिय गीत ‘संदेसे आते हैं’ को भी रीक्रिएट किया जाएगा। फैंस को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसी चर्चाएं हैं कि इस बार ‘संदेसे आते हैं’ को सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा गाएंगे। जबकि गाने को कंपोज मिथुन कर रहे हैं। देखना ये है कि टीजर के बाद मेकर्स इस गाने को कब तक रिलीज करते हैं।