‘जब मैंने अपनी कहानी को कलाकारों के भीतर उतार दिया’, ऋषभ शेट्टी ने साझा की ‘कांतारा चैप्टर 1’ से बीटीएस फोटोज
Kantara Chapter 1 BTS Pictures: अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शुरुआत कैसे हुई, यह बताया है। उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ बीटीएस तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही फिल्म से जुड़ा भावुक पल भी साझा किया।
विस्तार
ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। अब फिल्म के रिलीज होने के दो महीने बाद ऋषभ शेट्टी ने फिल्म से जुड़ी कुछ बीटीएस तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही उन्होंने फिल्म के शुरुआती वर्कशॉप से लेकर फिल्म के निर्माण तक के सफर के बारे में भी बात की है।
कास्ट और क्रू के साथ ऋषभ शेट्टी की चर्चा
ऋषभ शेट्टी ने आज शुक्रवार को अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म के वर्कशॉप के दौरान की बीटीएस तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में ऋषभ शेट्टी एक कुर्सी पर बीचों बीच बैठे हैं और उनके इधर-उधर फिल्म से जुड़े बाकी लोग बैठे हैं। जैसा कि ऋषभ ने बताया कि तस्वीरें वर्कशॉप के दौरान की हैं, तो जाहिर है कि इन तस्वीरों में फिल्म से जुड़ी चर्चा चल रही है। जिसमें ऋषभ फिल्म की बाकी कास्ट और क्रू के साथ फिल्म की कहानी और किरदारों को लेकर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं।
This was the moment I passed on the soul of our story when the character born on paper found life through my actors. Our first workshop wasn’t just rehearsal; it was the beginning of breathing emotion into imagination. My love towards all my actors of kantara tribe.#Kantara… pic.twitter.com/ixIlSIajof
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) December 12, 2025
यह सिर्फ रिहर्सल नहीं था…
इन तस्वीरों को साझा करते हुए ऋषभ शेट्टी ने फिल्म निर्माण के बारे में भी बात की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह वह पल था जब मैंने अपनी कहानी की आत्मा को कलाकारों के भीतर उतार दिया था। जब कागज पर जन्मा किरदार कलाकारों के माध्यम से जीवंत हो उठा। हमारी पहली वर्कशॉप सिर्फ रिहर्सल नहीं थी, बल्कि यह कल्पना में भावनाओं को जिंदा करने की एक शुरुआत थी। कांतारा जनजाति के मेरे सभी कलाकारों के प्रति मेरा प्यार।’
यह खबर भी पढ़ेंः जब बस कंडक्टर को हुआ MBBS स्टूडेंट से प्यार, ‘थलाइवा’ को भी आया आत्महत्या का ख्याल; पढ़ें रजनी से जुड़े किस्से
ऋषभ शेट्टी ने ही किया है निर्देशन
2 अक्तूबर को रिलीज हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ को ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा और निर्देशित भी किया है। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा गुलशन देवैया और रुक्मणी वसंत भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। यह फिल्म साल 2022 में आई ‘कांतारा’ का अगला पार्ट है। हालांकि, ‘कांतारा चैप्टर 1’ में कांतारा से पहले की कहानी को दिखाया गया है। इस तरह से ये सीक्वल न होकर प्रीक्वल है। फिल्म ने भारत समेत दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।