रजनीकांत को बेटी सौंदर्या ने दी जन्मदिन की बधाई, ‘पदयप्पा’ के स्पेशल इंटरव्यू से जुड़ा यादगार अनुभव किया साझा
South Superstar Rajinikanth Birthday: रजनीकांत की बेटी सौंदर्या एक जानी-मानी डायरेक्टर हैं। पिता के 75वें जन्मदिन पर उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में फिल्म ‘पदयप्पा’ के लिए रजनीकांत का स्पेशल इंटरव्यू भी शेयर करती हैं। यह एक्सपीरियंस उनके लिए कैसा रहा, इसका भी जिक्र करती हैं।
विस्तार
आज साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर बेटी और डायरेक्टर सौंदर्या ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही फिल्म ‘पदयप्पा’ की सिल्वर जुबली पर रजनीकांत का एक स्पेशल इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू के एक्सपीरियंस को वह सोशल मीडिया के जरिए साझा कर रही हैं।
रजनीकांत के इंटरव्यू को यादगार बताया
सौंदर्या रजनीकांत अपनी एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए पिता को जन्मदिन की बधाई देती हैं। वह पोस्ट में लिखती हैं कि अप्पा (पिता रजनीकांत) की फिल्म ‘पदयप्पा’ के लिए इंटरव्यू डायरेक्ट करना एक यादगार और मजेदार एक्सपीरियंस रहा। उन्होंने इसके लिए पूरी शूटिंग टीम को शुक्रिया कहा। इस इंटरव्यू में रजनीकांत का पॉपुलर ‘पदयप्पा’ मूवमेंट भी रिक्रिएट किया गया है। बताते चलें कि रजनीकांत की फिल्म ‘पदयप्पा’ अपनी सिल्वर जुबली मना रही है, यह साउथ सुपरस्टार की सबसे चर्चित और हिट फिल्म रही है।
आगे पोस्ट में सौंदर्या अपने पिता रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई देती हैं। साथ ही उनकी सिनेमाई जर्नी, अनोखे सफर का जिक्र भी करती हैं।
What an unforgettable, joy-filled experience directing Appa for this legendary interview!
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) December 11, 2025
Huge love to my amazing crew ❤️❤️❤️❤️ we created pure magic ✨✨✨✨✨ and I’m so proud of us 😇🙏🏻
Happy birthday, my life ❤️❤️❤️❤️❤️ Forever celebrating you, Appa, and your extraordinary… pic.twitter.com/42ZaBq0QS1
ये खबर भी पढ़ें: जब बस कंडक्टर को हुआ MBBS स्टूडेंट से प्यार, ‘थलाइवा’ को भी आया आत्महत्या का ख्याल; पढ़ें रजनी से जुड़े किस्से
रजनीकांत के जन्मदिन पर फैंस ने भी मनाया जश्न
रजनीकांत की फैन फॉलोइंग देश भर में है। चेन्नई में तो उन्हें पूजा जाता है। आज उनके 75वें जन्मदिन के मौके पर फैंस सुबह से ही रजनीकांत के घर के बाहर इकट्ठा होने लगे हैं। इसके अलावा मदुरै में एक प्रशंसक ने रजनीकांत मंदिर में एक विशेष समारोह आयोजित करके अभिनेता का 75वां जन्मदिन अनोखे ढंग से मनाया। रजनीकांत के फैन कार्तिक ने अपने घर के अंदर एक ‘रजनी मंदिर’ बनवाया है, जिसमें अभिनेता की 300 किलो की प्रतिमा स्थापित है।