सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   kis kisko pyaar karun 2 x review kapil sharma ayesha khan tridha warina hussain manjot singh

Kis Kisko Pyaar Karun 2: बिना सिर-पैर की कॉमेडी? कपिल की फिल्म देखकर लोगों को क्यो हुई निराशा; पढ़ें रिएक्शन्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 12 Dec 2025 01:57 PM IST
सार

Kis Kisko Pyaar Karun 2 X Review: कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म देखने के बाद लोगों का इस पर क्या कुछ रिएक्शन देखने को मिल रहा है, चलिए जानते हैं। 

विज्ञापन
kis kisko pyaar karun 2 x review kapil sharma ayesha khan tridha warina hussain manjot singh
किस-किसको प्यार करूं 2 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉक्स ऑफिस का यह वीकेंड दो बड़ी फिल्मों की टक्कर के नाम रहा- 'किस किसको प्यार करूं 2' और 'अखंडा 2'। इन्हीं में से एक फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा लगी हुई थीं और वो है कपिल शर्मा की वापसी वाली कॉमेडी ‘किस किसको प्यार करूं 2’। लेकिन ये फिल्म क्या दर्शकों की कसौटी पर खरी उतर पाई, चलिए आपको बताते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों ने क्या रिएक्शन्स दिए।
Trending Videos


कपिल शर्मा की फिल्म पर लोगों के रिएक्शन्स
करीब एक दशक बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटे कपिल ने एक बार फिर ये साबित करने की कोशिश की है कि स्टैंडअप मंच हो या फिल्म- ह्यूमर पर उनकी पकड़ आज भी उतनी ही मजबूत है। हालांकि दर्शकों की शुरुआती प्रतिक्रियाएं फिल्म को लेकर कुछ खास अच्छी नहीं आ रही हैं। कई लोगों ने अब तक फिल्म को निराशाजनक बताया है। कई लोगों ने फिल्म के पहले हाफ को एवरेज बताते हुए इसे और बेहतर किया जाने का सुझाव दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन




एक यूजर ने लिखा- 'मेरी तरफ से दो स्टार। कैसी कहानी पर ऐसी फिल्में क्यों बनाई जाती हैं? कपिल शर्मा इससे बेहतर, ग्रे शेड वाले रोल के हकदार हैं। सिर्फ कॉमेडी रोल उनके लिए काफी नहीं है। उम्मीद है कि भविष्य में कपिल शर्मा अपना बेहतरीन काम दिखाएंगे। यह फिल्म एक बार देखने लायक है। फैमिली एंटरटेनमेंट है।'
 

वहीं एक और प्रतिक्रिया में लिखा गया- पहले ही दिन फिल्म एकदम वाहियात साबित हुई है। जाहिर है कपिल की कॉमेडी पर किसी ने सवाल नहीं उठाया लेकिन फिल्म की कहानी ने ऑडियंस को ज्यादा प्रभावित नहीं किया है।
 
 

कुछ दर्शकों  को लगी फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म 
कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म के कुछ हिस्से खिंचते हुए महसूस होते हैं और बीच-बीच में ड्रामा थोड़ा भारी पड़ता है, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म अपनी जॉनर की जरूरतों को सफलतापूर्वक पूरा करती है। कॉमेडी फिल्मों में दर्शक मुख्य रूप से मस्ती और एस्केपिज्म चाहते हैं और ‘किस किसको प्यार करूं 2’ कुछ हद तक वो करने में सफल रहती है।





यह खबर भी पढ़ें: जब बस कंडक्टर को हुआ MBBS स्टूडेंट से प्यार, ‘थलाइवा’ को भी आया आत्महत्या का ख्याल; पढ़ें रजनी से जुड़े किस्से

कैसी है फिल्म की कहानी? 
कहानी इस बार भी रिश्तों के कॉमिक जंजाल के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन निर्देशक अनुकल्प गोस्वामी ने इसमें एक धार्मिक एंगल जोड़कर इसे नया मोड़ दिया है। तीन अलग-अलग ट्रैक्स को एकसाथ चलाते हुए उन्होंने स्कीनप्ले को हल्का, चटपटा और पूरी तरह एंटरटेनिंग बनाने की कोशिश की है।

फिल्म की स्टारकास्ट 
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो कपिल शर्मा, त्रिधा चौधरी, आयशा खान, मंजोत सिंह और हीरा वरीना के अलावा पारुल गुलाटी भी फिल्म में नजर आती हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed