सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   kis kisko pyaar karoon 2 starcast salary report kapil sharma fees revealed latest news

Kis Kisko Pyaar Karun 2: कपिल शर्मा को फिल्म के लिए मिले करोड़ों, जानें आयशा खान-त्रिशा चौधरी की भी फीस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 12 Dec 2025 08:37 AM IST
सार

Kis Kisko Pyaar Karun 2 Box Starcast Fees: कपिल शर्मा एक बार फिर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' लेकर पर्दे पर आ गए हैं। फिल्म की स्टारकास्ट लंबी-चौड़ी है, ऐसे में किस कलाकार को कितने पैसे मिले हैं, चलिए जानते हैं 

विज्ञापन
kis kisko pyaar karoon 2 starcast salary report kapil sharma fees revealed latest news
किस-किसको प्यार करूं 2 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के साथ। 2015 में रिलीज पहली फिल्म की धमाकेदार सफलता के बाद अब सीक्वल की रिलीज को लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बार चर्चा केवल फिल्म की कहानी या इसके मनोरंजन की नहीं, बल्कि इसकी स्टारकास्ट की भारी-भरकम फीस की हो रही है। मेकर्स ने फिल्म को भव्य पैमाने पर बनाया है और इसके लिए सितारों को भी मोटी रकम दी गई है। आइए जानते हैं इस फिल्म की पूरी कास्ट को कितनी फीस मिली और किसने इस फिल्म का बजट हिला कर रख दिया।

Trending Videos

kis kisko pyaar karoon 2 starcast salary report kapil sharma fees revealed latest news
कपिल शर्मा - फोटो : इंस्टाग्राम
कपिल शर्मा
सीक्वल में भी कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनकी वापसी को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें बेहद बड़ी रकम ऑफर की। मनोरंजन जगत में अपनी लोकप्रियता और टीवी शो की सफलता के कारण कपिल की मार्केट वैल्यू पहले से कहीं अधिक बढ़ चुकी है। फिल्म के लिए उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपये दिए गए, जो फिल्म के कुल बजट का बड़ा हिस्सा माना जा रहा है। यही वजह है कि उनकी फीस को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Box Office Collection: 200 करोड़ पार हुई रणवीर सिंह की 'धुरंधर', जानें 'तेरे इश्क में' का भी कलेक्शन
विज्ञापन
विज्ञापन

kis kisko pyaar karoon 2 starcast salary report kapil sharma fees revealed latest news
त्रिधा चौधरी - फोटो : एक्स
त्रिधा चौधरी
वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकीं त्रिधा चौधरी पहली बार कपिल शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म में उनकी भूमिका को खास बताया जा रहा है और उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें 40 से 60 लाख रुपये देने का फैसला किया है। यह फीस उनके करियर के हिसाब से अच्छी मानी जा रही है।

kis kisko pyaar karoon 2 starcast salary report kapil sharma fees revealed latest news
पारुल गुलाटी - फोटो : एक्स
पारुल गुलाटी
सोशल मीडिया की चर्चित अभिनेत्री और ‘गर्ल्स हॉस्टल’ जैसी वेब सीरीज में अपनी छाप छोड़ चुकीं पारुल गुलाटी को भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार मिला है। उन्हें भी त्रिधा के बराबर ही 40 से 60 लाख रुपये की रकम दी गई है। पारुल की बढ़ती ब्रांड वैल्यू ने उनके पैकेज को मजबूत किया है।

kis kisko pyaar karoon 2 starcast salary report kapil sharma fees revealed latest news
आयशा खान - फोटो : इंस्टाग्राम
आयशा खान
टेलीविजन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं आयशा खान भी फिल्म का हिस्सा हैं। हालांकि इस फिल्म के लिए उन्हें 15 से 30 लाख रुपये की राशि दी गई है, जो बाकी लीड एक्ट्रेसेज़ की तुलना में काफी कम है। लेकिन फिल्म में उनकी भूमिका छोटी नहीं बताई जा रही है, जिससे उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट उनके करियर में नई दिशा दे सकता है।

kis kisko pyaar karoon 2 starcast salary report kapil sharma fees revealed latest news
वरीना हुसैन - फोटो : एक्स
वरीना हुसैन
वरीना हुसैन लंबे समय बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ रही हैं। मेकर्स ने उन्हें फिल्म के लिए 20 से 35 लाख रुपये ऑफर किए हैं। वरीना की स्क्रीन प्रेजेंस और उनकी पिछली फिल्मों की सफलता ने उन्हें इस फिल्म में खास जगह दिलाई है।

kis kisko pyaar karoon 2 starcast salary report kapil sharma fees revealed latest news
एक्टर मनजोत सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम
मनजोत सिंह
‘फुकरे’ फेम मनजोत सिंह भी इस बार एक अलग जोन में नजर आएंगे। उनके किरदार को मजबूत बताया जा रहा है और इसके लिए उन्हें 50 से 70 लाख रुपये की सैलरी दी गई है। मनजोत की कॉमिक टाइमिंग पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय है और इस फिल्म से उनकी मौजूदगी और मजबूत हो सकती है।

फिल्म का कुल बजट और चर्चा
फिल्म की पूरी कास्ट की फीस को जोड़ें तो साफ है कि कपिल शर्मा की फीस ने पूरे प्रोजेक्ट का बजट काफी बढ़ा दिया है, जबकि बाकी कलाकारों को उनकी लोकप्रियता और स्क्रीन टाइम के हिसाब से भुगतान किया गया है। 12 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म अपने कॉमेडी टच और मल्टीस्टार कास्ट के दम पर पहले से ही बातचीत का विषय बनी हुई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed