मलयालम एक्ट्रेस शोषण मामले में सभी आरोपियों को 20 साल की कैद, मुख्य आरोपी पल्सर सुनी को 5 साल की अतिरिक्त सजा
Actress Assault Case: मलयालम अभिनेत्री के शोषण मामले में आज शुक्रवार 12 दिसंबर को सभी आरोपियों को 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है। वहीं, मुख्य आरोपी पल्सर सुनी को पांच वर्ष की अतिरिक्त सजा सुनाई है।
विस्तार
मलयालम इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री के अपहरण एवं यौन उत्पीड़न से जुड़े केस में एर्नाकुलम प्रिंसिपल सेशंस कोर्ट ने सभी दोषियों को 20 साल की सजा सुनाई है। यह फैसला जज हनी एम. वर्गीस ने सुनाया। कोर्ट ने आरोपियों को रेप के इरादे से किडनैपिंग (IPC 366), क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी (IPC 120B) और गैंग रेप (IPC 376D) का दोषी पाया। हर दोषी पर 50,000 रुपये का फाइन भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर दोषियों को एक साल की अतिरिक्त जेल होगी।
पल्सर सुनी को अतिरिक्त पांच वर्ष की सजा
वहीं, इस केस के आरोपी पल्सर सुनी को आईटी एक्ट के तहत पांच साल की अतिरिक्त सजा मिली। यानी पल्सर सुनी को कुल 25 साल की सजा सुनाई गई है। हालांकि, कोर्ट ने साफ किया कि सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि विजुअल्स वाली पेन ड्राइव की कॉपी इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बैजू पॉलोस के पास सेफ कस्टडी में रखी जाए।
इस मामले में एक्टर दिलीप को किया गया बरी
बता दें कि एक लोकप्रिय अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न से जुड़े इस मामले में बीते सोमवार को मलयालम एक्टर दिलीप को बरी किया गया था। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री का फरवरी 2017 में कोच्चि में अपहरण और यौन शोषण हुआ। अदालत ने इस मामले में दिलीप के अलावा तीन अन्य लोगों को भी बरी किया। आठ साल से चली आ रही लंबी और जटिल कानूनी प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। बीते 25 नवंबर को इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली गई थी और छह लोगों को दोषी ठहराया गया। आज 12 दिसंबर को दोषियों को सजा सुनाई गई है।
भाग्यलक्ष्मी ने केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ से इस्तीफा दिया
बता दें कि मलयालम इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता दिलीप को साल 2017 के इस यौन उत्पीड़न मामले में सेशन कोर्ट ने निर्दोष मानते हुए बरी किया। इसी के बाद दिलीप के फिर से बहाल कर दिया गया। हालांकि, भाग्यलक्ष्मी FEFKA समेत बाकी संगठन इस फैसले से खुश नहीं हैं। अभिनेत्री भाग्यलक्ष्मी ने केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने संगठन पर कई आरोप भी लगाए हैं।