‘धुरंधर’ को प्रोपेगेंडा फिल्म बताने पर आर माधवन ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘हमें पहले ही पता था ऐसा होगा'
R Madhavan On Dhurandhar Criticism: एक ओर जहां ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बताकर इसकी आलोचना कर रहे हैं। अब इन आलोचनाओं पर आर माधवन ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…
विस्तार
आदित्य धर द्वारा निर्देशित स्पाई-थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को कई सितारों ने भी सराहा है। इतने अच्छे रिस्पॉन्स के बावजूद कुछ लोगों ने इसे एक प्रोपेगेंडा फिल्म बताते हुए इसकी आलोचना भी की है। हालांकि, इन आलोचनाओं से फिल्म की कास्ट बेफिक्र है। अभिनेता आर माधवन ने फिल्म से जुड़ी आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी है। माधवन का मानना है कि ये तो होना ही था और हम इससे पहले से ही वाकिफ थे। साथ ही उन्होंने आलोचकों को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने की भी सलाह दी है।
लोगों ने ‘3 इडियट्स’ और ‘रंग दे बसंती’ की भी आलोचना की थी
पूजा तलवार के साथ एक बातचीत में आर माधवन ने ‘धुरंधर’ की सफलता और आलोचना दोनों को लेकर बात की। फिल्म की आलोचनाओं को लेकर माधवन ने कहा कि शुरू से ही मुझे पता था कि इसका समाज पर असर पड़ेगा। कुछ लोग इसे पहले बहुत खराब रेटिंग देंगे। इस दौरान माधवन ने याद किया कैसे क्रिटिक्स ने 'रंग दे बसंती' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों की नकारात्मक समीक्षा की थी। उन्होंने इसे प्रिमेच्योर आलोचना बताया, क्योंकि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुईं।
दर्शकों की तारीफ के बाद, मायने नहीं रखते निगेटिव रिव्यू
बॉक्स ऑफिस की ओर इशारा करते हुए आर माधवन ने कहा कि शुरुआती निगेटिव रिव्यू करने वाले अक्सर तब अप्रासंगिक हो जाते हैं जब दर्शक काम की सराहना करने लगते हैं। जिन लोगों ने दो रेटिंग दीं, वो अब कोई मायने नहीं रखते, क्योंकि दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं। हम अभी भी इंडस्ट्री में हैं। मैं यह दुर्भावना से नहीं कह रहा हूं; आप बस बात को समझ नहीं रहे हैं। अब बदलाव का समय आ गया है। मैं इससे पहले भी ये देख चुका हूं, इसलिए जब धुरंधर के साथ ऐसा हुआ, तो मैंने सोचा, ये सब तो पहले भी हो चुका है। एक अभिनेता के तौर पर हम ऐसी स्थितियों का सपना देखते हैं, जब हर कोई कहता है कि ये एक बेकार फिल्म है, कुछ नहीं होगा। फिर अचानक धमाका हो जाता है। ‘धुरंधर’ के साथ भी ऐसा ही हुआ।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘रणवीर शानदार और अक्षय खन्ना करिश्माई’, अल्लू अर्जुन ने किया ‘धुरंधर’ का रिव्यू; आदित्य धर को लेकर कही यह बात
सात दिनों में 200 करोड़ के पार हुई ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म सात दिनों में 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए हुए है। इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.